हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर सर्दी का एहसास, मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश की जताई संभावना

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. अचानक से बदलते मौसम के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. खबर में जानिए आने वाले दिनों में क्या रहने वाला है मौसम का हाल.

haryana weather report
हरियाणा में बारिश की संभावना

By

Published : Mar 23, 2023, 6:03 PM IST

चंडीगढ़: पिछले कुछ दिनों से तेज हवाओं से जहां एक बार फिर सर्दी को एहसास होने लगा है. मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं आज सुबह से हरियाणा के कुछ जिलों में घने बादल छाए रहे. कुछ जिलों में तो हल्की बारिश भी देखी गई है. बता दें कि गुरुवार को हरियाणा के अधिकतर जिलों में बादल और तेज हवाएं चलने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

हरियाणा में अधिकतम तापमान सिरसा जिले में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो जिला फतेहाबाद में 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर हरियाणा में शुक्रवार को तेज हवाएं और बारिश हो सकती हैै.

हरियाणा में बारिश की संभावना.

जबकि शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा क्षेत्र की बात करें तो शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं शनिवार और रविवार को मौसम साफ दिखाई दे सकता है. वहीं, पश्चिम व दक्ष‌िण पश्च‌िम हरियाणा की बात की जाए जो गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बूंदा बांदी हो सकती है. शनिवार और रविवार को मौसम साफ रह सकता है.

हरियाणा में मौसम का पुर्वानुमान.

शुक्रवार को कैथल, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. ऐसे में उक्त जिलों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. इसके सा‌थ ही तेज चमक और गरज भी देखी जा सकती है. वहीं हवा की रफ्तार की बात की जाए तो 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं का प्रभाव रहेगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में अभी बारिश से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, किसान रहें सावधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details