हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान, 'लोगों को डराकर कोरोना काल में भी राजनीति चमका रहा विपक्ष' - हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ताजा खबर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक वेबिनार में भाग लेते हुए कहा है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत हम पूरी तरह से अलर्ट हैं, इस संकट काल में विपक्षी दलों को भी साथ देना चाहिए लेकिन वो तो इस मुश्किल की घड़ी में भी राजनीति करने में लगे हैं.

cm manohar lal We ready fight third wave corona
कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए हम तैयार, लेकिन इस संकट काल में राजनीति चमकाने में लगा है विपक्ष: सीएम

By

Published : May 25, 2021, 7:23 PM IST

Updated : May 25, 2021, 9:28 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में एक वेबिनार में भाग लिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस महामारी की दूसरी लहर के दौरान कुछ दिक्कतें आई जिन्हें दूर कर लिया गया है. अब प्रदेश में बेड और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है और प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार घट रही है, साथ ही नए मामले भी रोज कम हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:खांसी की शिकायत के बाद सीएम खट्टर चेकअप कराने पहुंचे अस्पताल

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां प्रतिदिन नए मामलों की संख्या16 हजार तक पहुंच गई थी, वहीं अब ये संख्या लगभग 3,500 पर आ गई है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही महामारी पर काबू पा लेंगे. उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से जिस प्रकार तीसरी लहर की आशंका जताते हुए कुछ लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि उसमें बच्चों पर ज्यादा असर होगा, उसके दृष्टिगत हरियाणा सरकार पूरी तरह से अलर्ट हैं और इसके लिए बच्चों के वार्ड और जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए हम तैयार, लेकिन संकट काल में भी राजनीति कर रहा है विपक्ष: सीएम

संकट काल में भी राजनीति कर रहें हैं विपक्षी दल: सीएम

वहीं मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्षी दल इस संकट काल में भी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी दल इस महामारी को हराने में सकारात्मक सहयोग के लिए आगे आते हैं तो उनका खुले मन से स्वागत है. ये समय साथ मिलकर महामारी से लड़ने का है ना कि राजनीति चमकाने का। उन्होंने कहा कि विपक्ष भय का वातावरण बनाने की बजाय सकारात्मक सहयोग करें.

ये भी पढ़ें:ब्लैक फंगस का चिंताजनक रहस्य: ना कोरोना, ना डायबिटीज, ना स्टेरॉयड लिया फिर भी शिकार हुए ये मरीज

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो स्थिति 15 दिन पहले थी, वो अब नहीं है. कुछ गांवों में वेक्सिनेशन और टेस्टिंग का विरोध हुआ, लेकिन अब लोगों में जागरूकता बढ़ रही है. लोगों को पता चल रहा है कि वैक्सिनेशन और टेस्टिंग जरूरी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में टीकाकरण अभियान के तहत प्रतिदिन 60 से 70 हजार टीके लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले केवल राजनीति कर रहे हैं. लॉकडाउन जनता के हित में ही लगाया गया है.

Last Updated : May 25, 2021, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details