हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मूसलाधार बारिश से ओवरफ्लो, पुल पर फंसी रोडवेज बस

शुक्रवार को हुई तेज बारिश से चंडीगढ़ के तोगा पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. पानी का बहाव इतना था कि इसमें रोडवेज की बस फंस गई. गनीमत रही कि बस पानी में नहीं पलटी.

water overflow in chandigarh

By

Published : Sep 27, 2019, 5:47 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:46 PM IST

चंडीगढ़:सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. शुक्रवार करीब सुबह 7 बजे से शुरू हुई बारिश करीब 10 बजे तक हुई. इस बारिश से चंडीगढ़ की कई सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पुल के ऊपर पहुंचा पानी
वहीं चंडीगढ़ के पास तोगा पुल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बारिश की वजह से नदी का पानी पुल के ऊपर से बहना शुरू हो गया. पानी के तेज बहाव ने लोगों का रास्ता बंद कर दिया. वहां से गुजर रही एक बस पानी के तेज बहाव की वजह से बीच में फंस गई.

तोगा पुल के ऊपर पानी, फंसी रोडवेज बस

बारिश की वजह से ओवरफ्लो हुआ

पंजाब रोडवेज की यह बस अमृतसर से चंडीगढ़ आ रही थी. फंसने के वक्त बस में करीब 20 यात्री मौजूद थे. पुल के ऊपर बह रहे पानी की वजह से बस अपनी आधी ऊंचाई तक पानी में डूब गई. ड्राइवर की सूझबूझ ने बस को पानी में पलटने से बचा लिया.

ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़: रिमझिम बारिश से खुशगवार हुआ मौसम, तापमान में आई गिरावट

तीन घंटे की बारिश से परेशान लोग

हालांकि अभी तक इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल की कोई खबर नहीं है, लेकिन करीब तीन घंटे की बारिश के बाद पुल के ऊपर पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया था, जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. पानी का बहाव भी काफी तेज था.

Last Updated : Sep 27, 2019, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details