चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले 24 घंटे से जबरदस्त बारिश (Rain) हो रही है. मौसम विभाग (Chandigarh Weather Department) के मुताबिक ये बारिश और भी तेज होगी. विभाग ने 'अगले 12 घंटों के दौरान हरियाणा के अधिकतर इलाकों में येलो अलर्ट घोषित किया है. अभी भी दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में जलभराव की वजह से सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं, घरों में पानी घुस गया और खड़ी फसल जलमग्न हो गईं. बारिश की वजह से इस नुकसान को देख लोगों को 1962 की मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ (Haryana 1962 Flood) से हुई तबाही याद आ गई.
भारी बारिश (Heavy Rain In Sonipat) के चलते सोनीपत में चारों तरफ पानी-पानी (Waterlogging In Sonipat) नजर आ रहा है. शहर का मुख्य अंडरपास, शनि मंदिर अंडरपास स्विमिंग पूल (Shani Temple Underpass Filled With Water) बन गया है. यहां पर 12 फीट के करीब पानी भरा गया है. जिसकी वजह से लोगों का काफी परेशानी हो रही है. सोनीपत के गोहाना बाइपास पर बना अंडरपास भी पानी में डूब चुका है. स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन हर बार पानी निकासी का दावा तो जरूर करता है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं होता.
वहीं जल निकासी नहीं होने की वजह से सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं. फरीदाबाद जिले में जल भराव की सबसे ज्यादा समस्या सामने आई. इस समस्या पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ सड़क पर नाव (Congress Leader Protest On Boat) लेकर निकल गए. उन्होंने शहर के इस हालात पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सरकार फरीदाबाद को तो स्मार्ट सिटी कहते है, लेकिन यहां के हालात बद से बदत्तर हैं.