हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: जमकर बरसे बदरा, बारिश के बाद जलभराव से बढ़ी परेशानी - चरखी दादरी बारिश

चरखी दादरी में सोमवार जमकर बारसात हुई. बारसात से लोगों की गर्मी से राहत मिली लेकिन जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.

water logging in charkhi dadri
water logging in charkhi dadri

By

Published : Aug 3, 2020, 9:42 PM IST

चरखी दादरी: शहर में सोमवार को करीब दो बजे शुरू हुई तेज बारिश के चलते जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली. वहीं बारिश से शहर में कई जगह जलभराव होने से लोगों की परेशानी हुई.

बारिश के बाद जलभराव से बढ़ी परेशानी, देखें वीडियो

सोमवार को दोपहर बाद करीब दो घंटे तक जमकर बदरा बरसे. बारिश के दौरान सड़कों और गलियों में पानी ही पानी दिखाई दिया. बारिश रुकने के बाद तक पानी निकासी नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियां हुईं. बारिश से बस स्टैंड रोड, पुराना बाजार, रेलवे रोड, रोहतक रोड, झाड चौक सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. हालांकि प्रशासन द्वारा पानी निकासी के पुख्ते दावे भी किए गए थे. बावजूद इसके पानी निकासी की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हुई.

खरीफ फसल के लिए फायदेमंद साबित हो रही बारिश को लेकर किसानों के चेहरों पर खुशी जरूर नजर आई. बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.

बारिश के कारण दादरी शहर के लघु सचिवालय द्वार, नगर परिषद कॉम्प्लेक्स प्रांगण, रोडवेज वर्कशॉप में जलभराव के हालात देखे गए. ढाणी रेलवे पुल से गांधीनगर को जाने वाली सड़क पर भी जलभराव से गांधीनगर, प्रेमनगर और ग्रामीण आंचल से आने-जाने वाले लोग परेशान रहे. इसके अलावा रविदास नगर, कबीर नगर, चरखी गेट सहित दर्जनों क्षेत्रों में बरसाती जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल रहा.

ये भी पढ़ें- डिजिटल हुआ ऑल इंडिया रेडियो, इस मोबाइल एप के जरिए सुन सकते हैं मनपसंद चैनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details