हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छिटपुट हिंसा के बीच हरियाणा में समाप्त हुआ मतदान, करीब 68.30 फीसदी हुई वोटिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है, हालांकि कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा और भिड़ंत की खबरें सामने आती रही.

हरियाणा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न

By

Published : Oct 21, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 10:36 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 1169 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. जनता ने किसे चुना है, ये 24 अक्टूबर को ईवीएम खुलने के बाद भी साफ हो पाएगा. फिलहाल आपको बता दें कि अब तक हरियाणा में 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ.

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न
इस बार भी हरियाणा में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. हालांकि कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा और भिड़ंत की खबरें सामने आती रही.

  • नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका विधानसभा के मलहाका गांव में मतदान के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े. ये झड़क बीजेपी उम्मीदवार नसीम अहमद के समर्थक और कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान के समर्थकों के बीच हुई. झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए.
  • जींद में जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने डूमरखां कलां गांव के बूथ पर बोगस वोट डालने का आरोप लगाया. इसके साथ ही दुष्यंत ने ये भी आरोप लगाया कि उनपर सोहन नाम के एजेंट और कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला करने की भी कोशिश की.
  • रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा में मतदान के दौरान फायरिंग का मामला भी सामने आया. स्कूल में मतदान हो रहा था. जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते स्कूल के सामने फायरिंग हुई. फायरिंग में जसिया गांव के पवन को गोली लगने की खबर है.
  • जींद के बूथ नं-132 पर भी फर्जी वोट को लेकर हंगामा हुआ. जेजेपी समर्थकों ने फर्जी वोट डालने आए बच्चे को पकड़ा और फिर जमकर बवाल काटा. बता दें कि नाबालिग फर्जी वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा था.
  • इसके अलावा गुरुग्राम, टोहाना सहित कई बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ.

फिरोजपुर झिरका और महम में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लाठी-डंडे, पुलिस ने संभाला मोर्चा

2014 हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत
बता दें कि 2014 में हरियाणा में 76.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो हरियाणा के इतिहास में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत था. उस वक्त बीजेपी ने 47 सीट, इनेलो ने 19 जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थी. वहीं हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) ने दो सीट, शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने एक-एक सीटें जीती थी. इसके अलावा 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

वर्ष कुल मतदाता मतदान प्रतिशत
1967 43,87,980 72.65
1968 45,52,539 57.26
1972 50,91,082 70.46
1977 59,38,821 64.46
1982 71,52,281 69.87
1987 87,00,628 71.24
1991 97,31,912 65.86
1996 1,11,55,242 70.54
2000 1,11,53,183 69.01
2004 1,27,35,888 71.96
2009 1,31,16,965 72.29
2014 1,63,03,742 76.13
Last Updated : Oct 22, 2019, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details