चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने ईटीवी भारत से चंडीगढ़ में खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. 21 अक्टूबर को मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक चलेगा.
मतदान को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए पुलिस सभी इंतजाम कर लिए हैं. सभी पोलिंग बूथ पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की नियुक्त कर दी गई है. किसी को भी जोर जबरदस्ती या भय फैलाने नहीं दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने इलाकों में रहने वाले असामाजिक और शरारती तत्वों पर कार्रवाई की है. उनसे जमानत और मुचलके भरवा लिए गए हैं.
चुनाव में तैनात 75 हजार सुरक्षा बल
यादव ने कहा कि हरियाणा में कुल 75 हजार सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. जिसमें से 40 हजार पुलिस और 20 हजार होमगार्ड के शामिल हैं. इसके अलावा 13 हजार पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी लगाए गए हैं, जिसमें सीआरपीएफ, BSF, राजस्थान आर्म्ड फोर्स के जवान भी शामिल हैं.
बॉर्डर इलाकों में लगे नाके