लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है. 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8 , मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी वोटिंग हो रही है. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है.
इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा की डिंपल यादव, साक्षी महाराज जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी
- महाराष्ट्र की 17 सीटों पर हो रही है वोटिंग
- राजस्थान और मध्य प्रदेश की कुल 54 सीटों पर हो रहा है मतदान
- मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6 सीटों पर वोटिंग
- बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान
- 2014 में इन 71 में से 56 सीटों पर बीजेपी को मिली थी जीत
- सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, डिंपल यादव, साक्षी महाराज की प्रतिष्ठा है दांव पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने और तीसरे चरण की वोटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने की अपील की.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी लोगों से मतदान में हिस्सा लेने और लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की है.