हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LIVE लोकसभा चुनाव: आज चौथे चरण की वोटिंग, 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान - salman khursheed

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है. 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है. चौथे चरण में कई सियासी दिग्गजों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, डिंपल यादव, साक्षी महाराज की प्रतिष्ठा दांव पर है.

9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग जारी

By

Published : Apr 29, 2019, 7:40 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 11:43 AM IST

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है. 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8 , मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी वोटिंग हो रही है. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है.

इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा की डिंपल यादव, साक्षी महाराज जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी

  • महाराष्ट्र की 17 सीटों पर हो रही है वोटिंग
  • राजस्थान और मध्य प्रदेश की कुल 54 सीटों पर हो रहा है मतदान
  • मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6 सीटों पर वोटिंग
  • बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान
  • 2014 में इन 71 में से 56 सीटों पर बीजेपी को मिली थी जीत
  • सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, डिंपल यादव, साक्षी महाराज की प्रतिष्ठा है दांव पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने और तीसरे चरण की वोटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने की अपील की.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी लोगों से मतदान में हिस्सा लेने और लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शिखरपुर में डाला वोट.

एक्ट्रेस रेखा ने बांद्रा में वोट डाला.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के बूथ नंबर 33 पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

उद्योगपति अनिल अंबानी ने मुबई में वोट डाला.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में वोट डाला.

Last Updated : Apr 29, 2019, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details