चंडीगढ़:हरियाणा में कोहरे का कहर बदस्तूर जारी है. सड़कों पर छाई धुंध अब लोगों की जान पर बन (road accident in haryana) आई है. कोहरे का कोहराम इतना बढ़ गया है कि राज्य के डिप्टी सीएम का काफिला भी इससे बच नहीं पाया. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कारें धुंध की वजह से टकरा गई. हिसार से सिरसा जाते वक्त देर रात अग्रोहा के पास ये हादसा हुआ. काफिले में आगे चल रही पुलिस की गाड़ी ने अचानक ब्रेक मार दी. ब्रेक लगते ही पीछे से आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिससे ये हादसा हो गया. वहीं काफिले में सवार पुलिस के कमांडो को मामूली चोट भी आई है.
नूंह में हादसा: दिन पर दिन बढ़ रही धुंध यमराज बनकर सड़कों पर छाई हुई है. बीते सोमवार को धुंध के चलते नूंह में सड़क हादसा हो गया. जहां होडल रोड पर स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. बस में निजी स्कूल आदित्य आर्मी पब्लिक स्कूल उजीना के बच्चे सवार थे. करीब 15 बच्चे इस हादसे में घायल हो गए हैं, इनमें से तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है. वहीं स्कूल बस के चालक को भी गंभीर चोट आई हैं. सभी घायल बच्चों को नजदीकी सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है. हालांकि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे (Visibility reduced due to fog in Haryana) हैं.
पलवल में हादसा: इससे पहले सोमवार को ही पलवल में केजीपी एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार दौड़ रहे तीन भारी वाहनों की धुंध की वजह से भिड़ंत हो गई. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग सामान्य रूप से घायल हो गए. सदर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल सिविल अस्पताल भेजा. मरने वालों में मृतक मुकेश राजस्थान का रहने वाला. जबकि दूसरा मृतक नरेंद्र हरियाणा के पानीपत का रहने वाला था.