हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP-JJP गठबंधन के बाद समर्थकों में गुस्सा, युवक ने जलाया JJP का झंडा - jjp flag burn viral video

जेजेपी के बीजेपी को समर्थन देने पर एक जेजेपी कार्यकर्ता ने जेजेपी का झंडा जला दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

युवक ने जलाया जेजेपी का झंडा

By

Published : Oct 25, 2019, 10:10 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के बीजेपी को समर्थन देने को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बीजेपी से सांठगांठ करने पर जेजेपी का झंडा जलाकर अपना विरोध जता रहा है.

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे एक व्यक्ति अपने घर पर बैठा है और जेजेपी का झंडा जला रहा है. इससे साफ दिखाई पड़ रहा है कि जेजेपी के समर्थक बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर सहमत नहीं है. फिलहाल ये तो शुरुआत है अभी हो सकता है आने वाले समय में दुष्यंत चौटाला को भी कई तरह का विरोध झेलना पड़े.

युवक ने जलाया जेजेपी का झंडा, देखें वीडियो

गौरतलब है कि हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है. जेजेपी ने अपने 10 विधायकों का समर्थन बीजेपी को दे दिया है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसका ऐलान दिल्ली में किया. बता दें कि अमित शाह ने कहा कि है कि हरियाणा में सीएम बीजेपी का होगा और डिप्टी सीएम जेजेपी का.

फिलहाल बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तो नहीं आई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जेजेपी के खिलाफ विरोध होता आप साफ देख सकत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details