चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के बीजेपी को समर्थन देने को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बीजेपी से सांठगांठ करने पर जेजेपी का झंडा जलाकर अपना विरोध जता रहा है.
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे एक व्यक्ति अपने घर पर बैठा है और जेजेपी का झंडा जला रहा है. इससे साफ दिखाई पड़ रहा है कि जेजेपी के समर्थक बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर सहमत नहीं है. फिलहाल ये तो शुरुआत है अभी हो सकता है आने वाले समय में दुष्यंत चौटाला को भी कई तरह का विरोध झेलना पड़े.