हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते पुलिसकर्मी की युवक ने की शिकायत, वीडियो वायरल - viral video chandigarh police

बुधवार को रिश्वत लेते एक पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक कॉन्स्टेबल ने एक युवक से चलान ना काटने की एवज में कुछ पैसे मांगे.

रिश्वत लेते पुलिसकर्मी की युवक ने की शिकायत

By

Published : Sep 11, 2019, 11:22 PM IST

चंडीगढ़ःचंडीगढ़ पुलिस में रिश्वतखोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है. बुधवार को भी रिश्वत लेते एक पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक कॉन्स्टेबल ने एक युवक से चलान ना काटने की एवज में कुछ पैसे मांगे. यही नहीं पुलिसकर्मी ने युवक से पैसे लेकर अपनी जेब में भी डाल लिए. लेकिन उस युवक ने वहां मौजूद सीनियर कर्मचारी को इस बारे में बता दिया. जिसके बाद सीनियर अधिकारी ने पुलिसकर्मी को जमकर डांट लगाई.

सीनियर ने लगाई लताड़

रिश्वत लेने की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ भी जुटने लगी. लोगों की मौजूदगी में सीनियर अधिकारी ने उस कॉस्टेबल को जमकर लताड़ लगाई. घटना का ये वीडियो सामने आया है. वीडियो में सीनियर कर्मचारी उस कॉन्स्टेबल को साफ तौर पर ये कहता हुआ दिख रहा है कि तुम्हें कितनी बार मना किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी तुम लोगों से रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे. उसने कर्मचारी ने पैसे लेने वाले कॉन्स्टेबल को खूब खरी-खोटी सुनाई और उस युवक के पैसे वापस करने के लिए कहा. तब कांस्टेबल ने उस युवक से लिए गए पैसे वापस किए.

रिश्वत लेते पुलिसकर्मी की युवक ने की शिकायत

ये भी पढ़ेंः जींद में युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप, तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

इससे पहले भी सामने आ चुके हैं कई मामले

चंडीगढ़ पुलिस में रिश्वतखोरी का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ट्रैफिक पुलिस में रिश्वतखोरी के बहुत से मामले सामने आ चुके हैं. जिनके वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. हालांकि डीजीपी मीडिया के सामने आकर इस बात को स्वीकार करते हुए ये कह चुके हैं कि रिश्वतखोर करने वाले कर्मचारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और चंडीगढ़ पुलिस में रिश्वतखोरी को बिल्कुल खत्म कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कुख्यात बदमाश पपला को भगाकर ले जाने वाले 6 बदमाशों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details