हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अनिल विज के लॉकडाउन बढ़ाने वाले वायरल ट्वीट की ये है सच्चाई - हरियाणा लॉकडाउन न्यूज हिंदी

हरियाणा में पिछले 5 दिनों से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के नाम से एक ट्वीट वायरल है. जिसपर हरियाणा में लॉकडाउन 20 मई तक बढ़ाने की बात कही गई है.

viral tweet of home minister anil vij on social media
गृह मंत्री अनिल विज के लॉकडाउन बढ़ाने वाले वायरल ट्वीट की ये है सच्चाई

By

Published : May 7, 2021, 6:16 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने तीन मई से सात मई तक प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की है. ऐसे में कयाल लगाए जा रहे थे कि हरियाणा सरकार लॉकडाउन अवधि को आगे बढ़ा सकती है, लेकिन इसीबीच सोशल मीडिया पर हरियाणा के गृहमंत्री का एक ट्वीट वायरल होने लगा. जिसपर प्रदेश में 20 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की गई थी.

क्या है इस ट्वीट में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो में स्वास्थ्य मंत्री को वैरिफाइड अकाउंट का स्क्रीनशॉट है. जिस पर लिखा है कि, हरियाणा में सोमवार से 20 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है.

ये पढ़ें-क्या हरियाणा के गांवों में फैल रहा है कोरोना? सुनिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

ईटीवी भारत ने की पड़ताल

ईटीवी भारत की टीम ने वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट की पड़ताल की. हम सबसे पहले गृहमंत्री अनिल विज के ट्वीटर पेज पर गए. वहां हमें इस तरह का कोई ट्वीट नहीं मिला. हमने इस स्क्रीनशॉट की बारीकी से जांच की तो पाया कि इसमें टेक्सट फॉरमेट(संदेश लिखने के लिए इस्तेमाल किया गई लिखावट) ट्वीटर के फॉन्ट से मेल नहीं खाता. इससे साफ पता चलता है कि इस फोटो को एडिट करने के बाद पोस्ट किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये ट्वीट फर्जी है.

ये भी पढ़िए:डॉक्टर्स की कमी पर बड़ा फैसला: प्राइवेट डॉक्टर्स को भारी भरकम वेतन पर हायर करेगी हरियाणा सरकार

खुद गृहमंत्री ने की डीजीपी से शिकायत

बताया जा रहा है कि इस स्क्रीनशॉट के वायरल होने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रदेश के डीजीपी मनोज यादव को शिकायत की है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने और सोशल मीडिया पर उनका फर्जी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल करने के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details