चंडीगढ़:उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दुष्यंत चौटाला पर पलटवार किया. विपुल गोयल की कहना है कि सरकार ने नायब तहसीलदार के जो तेजी से रिजल्ट निकाले वो सरकार के फास्टवर्क का नतीजा है. ये सरकार की नीति है जिससे तुरंत नायब तहसीलदार के नतीजे आ पाए हैं.
दुष्यंत ने नायब तहसीलदार के नतीजों को लेकर किया वार, तो उद्योग मंत्री ने भी कर दिया पलटवार - पारदर्शिता
उद्योग मंत्री विपुल गोयल का कहना है कि दुष्यंत चौटाला अपने सर्वाइवल की लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं इस सरकार ने पारदर्शिता से नौकरियां दी हैं. विपुल गोयल ने कहा कि कांग्रेस हो या बाकी कोई विपक्षी दल सभी को जनता नकार चुकी है.
विपुल गोयल का कहना है कि दुष्यंत चौटाला सरकार के काम काज से बौखला गए हैं.वो तो अपने सर्वाइवल की लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं इस सरकार ने पारदर्शिता से नोकरियां दी हैं. विपुल ने कहा कि कांग्रेस हो या बाकी कोई विपक्षी दल सभी को जनता नकार चुकी है.
इसके साथ ही मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के गृह मंत्री और बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रोहतक में आ रहे हैं. फरीदाबाद में विपुल गोयल और केंद्रीय गृह मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर और पुरे हरियाणा में जिला स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा.