चंडीगढ़: हरियाणा के जिला नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद प्रशासनिक फेरबदल जारी है. DC, SP, DSP के बाद अब DPRO का भी तबादला किया गया है. हरियाणा सरकार ने जनसंपर्क एवं भाषा तथा संस्कृति विभाग के 10 अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: हिंसा के बाद अधिकारियों पर गिरी गाज, एसपी के बाद नूंह के डीसी का भी तबादला, अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
आपको बता दें कि अब नूंह की डीपीआरओ पूजा सिंह को पंचकूला ट्रांसफर कर दिया गया है. जबकि सिरसा के DPRO सुरेंद्र बजाड़ को नूंह की जिम्मेदारी दी गई है. अब सुरेंद्र बजाड़ नूंह के नए डीपीआरओ होंगे. वहीं, उप निदेशक देवेंद्र कुमार कैथल में DPRO का कार्यभार संभाल रहे थे, अब इनको चंडीगढ़ भेजा गया है. फतेहाबाद की DPRO पारूलता को RPLO रोहतक के साथ-साथ पुलिस रेंज रोहतक व पुलिस रेंज हिसार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
पंचकूला DPRO एवं अतिरिक्त कार्यभार पुलिस विभाग प्रवीण को प्रैस शाखा मुख्यालय चंडीगढ़ भेजा गया है. जबकि चंडीगढ़ के DPRO विनय वत्स को पुलिस विभाग पंचकूला की जिम्मेदारी दी गई है. चंडीगढ़ मुख्यालय के DPRO कृष्ण कुमार को आईजी करनाल कार्यालय, पुलिस विभाग में लगाया गया है. आत्मा राम को प्रमोशन के बाद फतेहाबाद में डीपीआरओ की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि संजय कुमार को सिरसा तथा कृष्ण कुमार को कैथल DPRO की जिम्मेदारी दी गई है.
गौरतलब है कि नूंह के एसपी वरुण सिंगला का भी तबादला किया जा चुका है. जिसके बाद डीसी का भी ट्रांसफर कर दिया था. नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार का तबादला किया गया. जिसके बाद उनकी जगह धीरेंद्र खड़गटा नूंह के नए डिप्टी कमिश्नर है. वरुण सिंगला की जगह अब एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया को नूंह का एसपी नियुक्त किया गया है. नूंह से पहले बिजारनिया भिवानी में एसपी का कार्यभार संभाल रहे थे.
ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: हिंसा के बाद 93 FIR दर्ज, 176 गिरफ्तारियां, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दी मामले की पूरी जानकारी