हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP की विजय संकल्प रैली में उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, बिना हेलमेट बाइक चलाते दिखे कार्यकर्ता - Haryana News

चंडीगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने रैली की अगुवाई की. रैली में ज्यादातर कार्यकर्ता बिना हेलमेट के नजर आए.

BJP की विजय संकल्प रैली

By

Published : Mar 3, 2019, 3:36 AM IST

चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को बीजेपी की प्रदेशभर में विजय संकल्प बाइक रैली निकाली गई. चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में भी युवाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला. सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रैली के लिए रवाना हुए. हालांकि इस दौरान ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना देखने को मिली.

BJP की विजय संकल्प रैली


चंडीगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने रैली की अगुवाई की. रैली में ज्यादातर कार्यकर्ता बिना हेलमेट के नजर आए. ये रैली शहर के पांच हिस्सों में निकाली गई. कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ इस रैली में हिस्सा लिया और आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की हुंकार भरी.


इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि बीजेपी की विजय संकल्प बाइक रैली राष्ट्रीय स्तर पर निकाली जा रही है. ये रैली देशभर में रिकॉर्ड कायम करेगी. रैली के माध्यम से जन-जन तक मोदी सरकार की उपलब्धियां पहुंचाई जाएंगी. साथ ही इस बार फिर मोदी सरकार के नारे को सफल बनाने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details