चंडीगढ़: विनेश फोगाट ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है. बुधवार को उन्होंने कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में 53 किलोग्राम वर्ग में वर्ल्ड नंबर-1 अमेरिका की सारा हिल्डेब्रैंड को हराया.
टोक्यो ओलंपिक के लिए विनेश ने किया क्वालिफाई
बता दें कि कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप हो रही है. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अमेरिका की खिलाड़ी सारा हिल्डेब्रैंड को हराकर विनेश फोगाट 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली महिला रेसलर बन गई हैं.
24 जुलाई 2020 को होगा टोक्यो ओलंपिक
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 25 साल की विनेश ने रेपेचेज के दूसरे राउंड में अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी पर 8-2 से जीत के साथ ओलंपिक के लिए अपनी जगह पक्की की. साथ ही उन्होंने चैम्पियनशिप में कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई. इससे पहले वह 53 किलोग्राम वर्ग में ओलंपिक कोटा और कांस्य पदक के लिए संघर्ष में बने रहने के लिए रेपेचेज के पहले दौर में यूक्रेन की यूलिया ब्लाहिन्या पर 5-0 से जीत दर्ज की.अगला ओलंपिक टोक्यो में 24 जुलाई 2020 को शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- बबीता फोगाट EXCLUSIVE: दंगल गर्ल ने बताया किस सीट से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव