हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश फोगाट ने जीता कांस्य पदक, 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए भी कर चुकी हैं क्वालिफाई

विनेश फोगाट विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अमेरिका की खिलाड़ी सारा हिल्डेब्रैंड को हराकर ओलंपिक खेलों में क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली महिला रेसलर बन गई हैं.

विनेश फोगाट, महिला पहलवान

By

Published : Sep 18, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 6:52 PM IST

चंडीगढ़: विनेश फोगाट ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है. बुधवार को उन्होंने कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में 53 किलोग्राम वर्ग में वर्ल्ड नंबर-1 अमेरिका की सारा हिल्डेब्रैंड को हराया.

टोक्यो ओलंपिक के लिए विनेश ने किया क्वालिफाई
बता दें कि कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप हो रही है. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अमेरिका की खिलाड़ी सारा हिल्डेब्रैंड को हराकर विनेश फोगाट 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली महिला रेसलर बन गई हैं.

24 जुलाई 2020 को होगा टोक्यो ओलंपिक
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 25 साल की विनेश ने रेपेचेज के दूसरे राउंड में अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी पर 8-2 से जीत के साथ ओलंपिक के लिए अपनी जगह पक्की की. साथ ही उन्होंने चैम्पियनशिप में कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई. इससे पहले वह 53 किलोग्राम वर्ग में ओलंपिक कोटा और कांस्य पदक के लिए संघर्ष में बने रहने के लिए रेपेचेज के पहले दौर में यूक्रेन की यूलिया ब्लाहिन्या पर 5-0 से जीत दर्ज की.अगला ओलंपिक टोक्यो में 24 जुलाई 2020 को शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- बबीता फोगाट EXCLUSIVE: दंगल गर्ल ने बताया किस सीट से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने के बाद विनेश फोगाट ने कांस्य पदक के लिए हुए मैच में ग्रीस की मारिया प्रेवोलारकी को हराकर विश्व कुश्ती चैंपियनशीप में कांस्य पदक पर भी कब्जा जमा लिया. कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में विनेश ने अपनी प्रतिद्वंदी मारिया प्रेवोलारकी को 4-1 से हराया.

कौन हैं विनेश फोगाट?
विनेश फोगाट महिला कुश्ती में 2014 राष्ट्रमण्डल खेल की स्वर्ण पदक विजेता हैं. इन्होंने 2014 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता. विनेश फोगाट ने साल 2016 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. चोटिल हो जाने के कारण उन्हें मुकाबला बीच में ही छोड़कर बाहर होना पड़ा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई

टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए विनेश फोगाट के क्वालिफाई करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें बधाई दी है.

Last Updated : Sep 18, 2019, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details