चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने जल संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नई योजना शुरू की है. हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण (Haryana Water Resources Authority) ने जून 2020 तक भू-जल स्तर तालिका की गहराई की स्थिति के आधार पर राज्य को सात जोन में बांटा है. गावों के स्तर पर ये बंटवारा लोगों तक जानकारी पहुंचाने में मददगार होगा. ऐसे में अभी पहले से चल रही ब्लॉक स्तरीय वर्गीकरण को अपनाने के बजाय गांवों के लेवल पर ही भू-जल प्रबंधन हो पाएगा.
हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण ने इस बारे में सार्वजनिक नोटिस के जारी करने से पहले 30 दिनों के अंदर सुझाव मांगे हैं. किसी को भी इस योजना से आपत्ति है या उसके पास कोई सुझाव है तो वो प्राधिकरण के आधिकारिक ईमेल आईडी objections2022.hwra@gmail.com पर मेल कर सकता है. अंतिम तिथि के बाद किसी भी सुझाव /आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.
एचडब्ल्यूआरए यानि हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि हरियाणा में जल प्रबंधन के लिए (water management in haryana) गांवों का बंटवारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से दिए गए निर्देश पर किया गया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में घटते भू-जल स्तर पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए गांव में भू-जल स्तर की स्थिति के अनुसार राज्य को अलग-अलग जोन में बांटने के निर्देश दिए थे, ताकि पानी की कमी को पूरा करने या भू-जल प्रबंधन और भू-जल स्तर में वृद्धि करने के लिए योजनाएं गांव स्तर पर ही बनाई जा सकेंगी.
ये पढ़ें-रोहतक PGI के ट्रामा सेंटर को कोविड हॉस्पिटल में किया तब्दील, इलेक्टिव सर्जरी भी की बंद