चंडीगढ़: कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉक्सर विजेंदर सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इन कयासों के बीच सोमवार को विजेंदर सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात (vijender singh meets priyanka gandhi) की. इस मुलाकात की फोटो उन्हें अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर की. प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद फोटो को शेयर करते हुए ट्वीट किया.
बॉक्सर विजेंदर सिंह ने लिखा (boxer vijender singh tweet) कि प्रगतिशील नेता प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात करना अद्भत रहा. जो युवाओं की भलाई के लिए बहुत कुछ कर रही हैं. प्रियंका का प्रगतिशील दृष्टिकोण हमें नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगा.
बॉक्सर विजेंदर की प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ने की खबरों पर विराम सा लगता दिख रहा है. सूत्रों की मानें तो विजेंदर सिंह कांग्रेस का हाथ छोड़कर मंगलवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि अभी इसको लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वे कब आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. लेकिन इतना सूत्र स्पष्ट कह रहे हैं कि वे जल्द कांग्रेस का हाथ छोड़कर आप की टोपी पहनने को तैयार हैं.