चंडीगढ़ :हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर बड़ा पोस्ट करते हुए राजनीति को राम-राम कर दिया है. विजेंदर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'राजनीति को राम-राम भाई'. उनके इस बयान से अब कयासों का बाजार काफी ज्यादा गर्म है और माना जा रहा है कि उन्होंने राजनीति से तौबा कर ली है.
2024 का चुनाव लड़ने का बयान :आपको बता दें कि हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने साल 2019 में कांग्रेस पार्टी की मेंबरशिप ली थी और पिछले दिनों ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि वे साल 2024 में कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. इसकी बड़ी वजह उनका एक बयान था जिसमें उन्होंने साल 2024 में हरियाणा के भिवानी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा था कि इसका फुल एंड फाइनल फैसला कांग्रेस का आलाकमान करेगा. इसके बाद ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की भी चर्चाएं थी.