चंडीगढ़: शहर में भाजपा की ओर से विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों लोगों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर, चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष संजय टंडन और चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया समेत कई अन्य भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया.
'कांग्रेस का आधार ही झूठा है'
वहीं सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में बात करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस का तो आधार ही झूठ पर बना है. कांग्रेस का गणित तो 2014 में ही बिगड़ गया था और अब 2019 में कांग्रेस का चरित्र भी बिगड़ गया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब कांग्रेस के नेता बंगाल जाते हैं तो वह ममता बनर्जी को कोसते हैं और जब भी आंध्रप्रदेश जाते हैं तो चंद्रबाबू नायडू को कोसते हैं, लेकिन जब वह दिल्ली आते हैं तो कहते हैं कि हम महागठबंधन की सरकार बनाएंगे.