हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज देश मना रहा है विजय दिवस, हरियाणा के नेताओं ने कुछ इस अंदाज में शहीदों को किया नमन

16 दिसंबर 1971 के दिन पूरी दुनिया ने भारतीय सेना का साहस देखा था. ये वहीं दिन है जिस दिन पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारत के आगे सरेंडर किया था.

vijay diwas 2019 celebration in haryana
आज विजय दिवस मना रहा है देश

By

Published : Dec 16, 2019, 9:53 AM IST

चंडीगढ़:आज देश विजय दिवस मना रहा है. इसी दिन 1971 में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. भारत की इसी ऐतिहासिक जीत को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

बीजेपी सांसद संजय भाटिया, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा और इनेलो ने ट्वीट कर देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने ट्वीट किया कि 1971 के युद्ध ने अपना सर्वस्व अर्पण कर मां भारती का गौरव बढ़ाने वाले भारतीय सेना के वीर सैनिकों को शत शत नमन.

कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लिखा कि 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम के प्रतीक विजय दिवस पर शहीद सभी वीर जवानों और परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट शहीद अरुण खेत्रपाल को शत्-शत् नमन.

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री आज हिसार के मिर्जापुर गांव में सेकेंड लेफ्टिनेंट शहीद हवा सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर ट्वीट कर शहीदों को याद किया. पीएम मे ट्वीट किया कि 'विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करता हूं. 1971 में आज के दिन हमारी सेना ने जो इतिहास रचा, वो सदा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details