चंडीगढ़: शुक्रवार से हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हुई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला जूनियर कोच हरियाणा विधानसभा के बाहर पहुंची. बजट सत्र के दौरान पहली बार मंत्री संदीप सिंह हरियाणा विधानसभा पहुंचे थे. महिला जूनियर कोच ने विधानसभा में जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर रोक दिया. महिला जूनियर कोच ने आरोप लगाया कि उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है. जिस मंत्री पर गम्भीर आरोप लगे हैं. वो आज हरियाणा विधानसभा के अंदर है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण का आज पहला दिन है.
हरियाणा विधानसभा के बाहर प्रदर्शन: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह पहली बार विधानसभा की कार्यवाही में शिरकत करने पहुंचे. बजट सत्र के पहले चरण में वो सदन में उपस्थित नहीं थे. आज जैसे ही उनके विधानसभा पहुंचने की सूचना महिला कोच को लगी तो विरोध करने हरियाणा विधानसभा पहुंच गई. जिसे पुलिस ने विधानसभा के अंदर जाने से रोका. जूनियर महिला कोच ने कहा कि वो विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मिलने पहुंची थी, ताकि वो उनतक अपनी बात पहुंचा सके और उन्हें बता सके कि वो भी उनकी बेटी की तरह है, लेकिन पुलिस ने उन्हें विधानसभा अध्यक्ष से मिलने से रोक दिया.
चार्जशीट पेश करने की मांग: इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस पर उनको धक्के मारकर रोकने के आरोप लगाए. पीड़ित महिला कोच ने कहा कि मेरी चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी से एक ही गुजारिश है कि वो बेशक मंत्री को क्लीन चिट दे दें, लेकिन इस मामले में चालान पेश करिए. उन्होंने कहा कि जितनी देर चालान पेश करने में हो रही है. उतना मेरा जीना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले की 80 दिन हो चुके हैं, अभी तक चालान पेश नहीं किया गया है. मेरा पेशंस अब जवाब दे रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा पुलिस पर कोई विश्वास नहीं रह गया है. मेरी बस अब एक ही रिक्वेस्ट है कि मेरी चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाए.