हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पंजाब यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को वितरित करेंगे PHD की डिग्रियां - haryana news in hindi

देश के उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी में 69वें दीक्षांत समारोह में मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत करेंगे.

Vice President Venkaiah Naidu In Chandigarh
आज पंजाब यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, छात्रों को वितरित करेंगे पीएचडी की डिग्रियां

By

Published : May 6, 2022, 9:25 AM IST

Updated : May 6, 2022, 10:48 AM IST

चंडीगढ़: देश के उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू शुक्रवार को चंडीगढ़ (Vice President Venkaiah Naidu In Chandigarh) पहुंचे. इस दौरान बहलाना एयरफोर्स स्टेशन पर पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर उपराष्ट्रपति का स्वागत करने पहुंचे. बता दें कि उपराष्ट्रपति आज यानि शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के 69वें दीक्षांत समारोह में मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे हैं. वह यूनिवर्सिटी के कुलपति भी हैं.


उप राष्ट्रपति की विजिट के दौरान लगभग 15 सौ पुलिसकर्मी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी, सिक्योरिटी विंग के जवान तैनात रहेंगे. पीयू के प्रवक्ता गौरव गौड़ ने बताया कि उप राष्ट्रपति एक हजार एकसौ उन्नीस पीएचडी की डिग्रियां वितरित करेंगे. जिन छात्रों को डिग्रियां मिलनी हैं, उन्होंने आज सभागार में रिहर्सल की. संगीत प्रस्तुति की रिहर्सल भी की गई.

यह रहेंगे सुरक्षा प्रबंध
मिली जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में गेट नंबर-1 एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट और फिजिक्स डिपार्टमेंट से जिम्नेजियम हॉल तक की सड़क शुक्रवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक 'नो व्हीकल जोन' में रहेगी. यदि कोई गाड़ी अवैध क्षेत्र में खड़ी पाई गई तो उसे ट्रैफिक पुलिस टो कर ले जाएगी। शुक्रवार को पीयू का गेट नंबर 1 सुबह 6 से रात 9 बजे तक एंट्री और एग्जिट के लिए खुला रहेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 6, 2022, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details