चंडीगढ़: देश के उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू शुक्रवार को चंडीगढ़ (Vice President Venkaiah Naidu In Chandigarh) पहुंचे. इस दौरान बहलाना एयरफोर्स स्टेशन पर पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर उपराष्ट्रपति का स्वागत करने पहुंचे. बता दें कि उपराष्ट्रपति आज यानि शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के 69वें दीक्षांत समारोह में मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे हैं. वह यूनिवर्सिटी के कुलपति भी हैं.
उप राष्ट्रपति की विजिट के दौरान लगभग 15 सौ पुलिसकर्मी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी, सिक्योरिटी विंग के जवान तैनात रहेंगे. पीयू के प्रवक्ता गौरव गौड़ ने बताया कि उप राष्ट्रपति एक हजार एकसौ उन्नीस पीएचडी की डिग्रियां वितरित करेंगे. जिन छात्रों को डिग्रियां मिलनी हैं, उन्होंने आज सभागार में रिहर्सल की. संगीत प्रस्तुति की रिहर्सल भी की गई.