चंडीगढ़: छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (INSO) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के द्वारा लिखे पत्र पर उप राष्ट्रपति सचिवालय ने संज्ञान लिया है. दिग्विजय चौटाला ने दिल्ली विश्वविद्यालय और पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रमोट करने के लिए इन विश्वविद्यालयों के चांसलर और देश के उप राष्ट्रपति को पत्र लिखा था. जिसके बाद उप राष्ट्रपति कार्यालय ने इस मामले में संज्ञान ले लिया है.
उप राष्ट्रपति ने इनसो का मांग पत्र दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश त्यागी को जरूरी कार्रवाई के लिए भेजा है. उप राष्ट्रपति सचिवालय ने डीयू के वाइस चांसलर को इस मुद्दे पर कार्रवाई का आदेश देते हुए की गई कार्रवाई की सूचना उप राष्ट्रपति सचिवालय और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को भेजने के निर्देश भी दिए हैं.