हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिग्विजय चौटाला के पत्र पर उप राष्ट्रपति सचिवालय ने लिया संज्ञान, ये है पूरा मामला - digvijay chautala news

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला द्वारा लिखे पत्र पर उप राष्ट्रपति सचिवालय ने संज्ञान लिया है. सचिवालय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को पत्र में लिखे विषय पर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.

Digvijay Chautala
Digvijay Chautala

By

Published : Jul 10, 2020, 8:27 PM IST

चंडीगढ़: छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (INSO) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के द्वारा लिखे पत्र पर उप राष्ट्रपति सचिवालय ने संज्ञान लिया है. दिग्विजय चौटाला ने दिल्ली विश्वविद्यालय और पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रमोट करने के लिए इन विश्वविद्यालयों के चांसलर और देश के उप राष्ट्रपति को पत्र लिखा था. जिसके बाद उप राष्ट्रपति कार्यालय ने इस मामले में संज्ञान ले लिया है.

दिग्विजय चौटाला के पत्र पर उप राष्ट्रपति सचिवालय ने लिया संज्ञान.

उप राष्ट्रपति ने इनसो का मांग पत्र दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश त्यागी को जरूरी कार्रवाई के लिए भेजा है. उप राष्ट्रपति सचिवालय ने डीयू के वाइस चांसलर को इस मुद्दे पर कार्रवाई का आदेश देते हुए की गई कार्रवाई की सूचना उप राष्ट्रपति सचिवालय और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को भेजने के निर्देश भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा-दिल्ली जल विवाद: सीएम ने मॉनिटरिंग कमेटी की सिफारिश मानने से किया इंकार

दरअसल, कोरोना काल में छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने की मांग देशभर से छात्रों के द्वारा की गई थी. इसी के मद्देनजर छात्र इकाई इनसो छात्रों की भावनाओं और कोरोना महामारी में प्रभावित हुई शिक्षा को देखते हुए विश्वविद्यालयों में बिना परीक्षा के छात्रों को पास करने की मांग कर रही है.

इनसो की मांग को देखते हुए हाल ही में हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों में छात्रों को बिना परीक्षा पास करने का फैसला लिया था. गौरतलब है कि इनसो के पत्र पर अब उप राष्ट्रपति सचिवालय ने संज्ञान लिया है. साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय को इस पर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details