चंडीगढ़:शनिवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के 70वें दीक्षांत समारोह में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे. इस दौरान उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी भी पीयू में मौजूद रहीं. पहली बार पीयू चांसलर करीब सात घंटे तक पीयू कैंपस में रहे. दीक्षांत समारोह में करीब एक हजार युवाओं को डिग्री दी गई. वहीं समारोह खत्म होने के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ, गैर-शिक्षक संघ और छात्र संघ के सदस्यों के साथ उनकी मांगों को लेकर भी चर्चा की. दीक्षांत समारोह के दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी पीएचडी की डिग्री दी गई. इसके अलावा नीरज चोपड़ा जैसी हस्तियों को पंजाब यूनिवर्सिटी रत्न से नवाजा गया.
पंजाब यूनिवर्सिटी का 70वां दीक्षांत समारोह शनिवार को मनाया गया. जिसमें उपराष्ट्रपति और यूनिवर्सिटी कुलाधिपति जगदीप धनखड़ ने पीएचडी अभ्यर्थियों को डिग्री बांटते हुए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस, केंद्रीय मंत्री सोमनाथ सहित पीयू की वाइस चांसलर प्रो. रेणु विग मौजूद रहीं.
पढ़ें :युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए स्किल ट्रेनिंग देगी सरकार, कौशल प्रशिक्षण को लेकर बनेगी ये अहम नीति
पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को पीएचडी की डिग्री इसके साथ ही उपराष्ट्रपति द्वारा सभी प्रतिष्ठित लोगों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया. पंजाब यूनिवर्सिटी में कन्वेंशन के दौरान पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई को डॉक्टर ऑफ लॉ की ऑनरेरी डिग्री और लेखिका व समाजसेवी सुधा एन मूर्ति को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी-लिट) ऑनरेरी डिग्री से सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई. पंजाब यूनिवर्सिटी के रत्न के लिए एंथम के फाउंडर और लेखक डॉ. इरशाद कामिल को साहित्य रत्न, राकेश भारती मित्तल को उद्योग रत्न से सम्मानित किया गया.
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से ऑनरेरी डिग्री और पीयू रत्न से उम्मीदवारों को सम्मानित किया गया. पंजाब हरियाणा के राज्यपाल सहित कई जानी मानी हस्तियां दीक्षांत समारोह में पहुंची. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पीयू की पहली महिला वाइस चांसलर की उपस्थिति में पंजाब यूनिवर्सिटी में शोध और अकादमिक बेहतरी के लिए विश्व की अन्य यूनिवर्सिटी के साथ हो रहे एमओयू के लिए सराहना की.
पढ़ें :चंडीगढ़ में 23 मई को गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर अवकाश घोषित
पंजाब यूनिवर्सिटी का 70वां दीक्षांत समारोह इस दौरान उपराष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे देश की बेहतरी के लिए काम करें. इसके साथ ही इस क्षेत्र में काम करने वाले अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनें. दीक्षांत समारोह में 2021-2022 बैच के 886 छात्रों को पुरस्कृत किया गया. जिसमें विभिन्न संकायों और विषयों में डिग्री हासिल कर चुके 497 पीएचडी (172 पुरुष और 325 महिला), 72 स्नातक (10 पुरुष और 62 महिला) और 313 स्नातकोत्तर (74 पुरुष और 239 महिला) टॉपर्स और वर्तमान स्वर्ण पदक 107 स्नातक (11 पुरुष और 96 महिला) और 137 स्नातकोत्तर (36 पुरुष और 96 महिला) का सम्मान किया गया.
प्रसिद्ध शिक्षाविद और सिख विद्वान पद्मश्री डॉ. रतन सिंह जग्गी को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी का प्रतिष्ठित सम्मान ज्ञान रत्न अवार्ड देते हुए सम्मानित किया गया. बता दें कि 95 वर्ष के डॉक्टर जग्गी हिंदी और पंजाबी के प्रसिद्ध विद्वान हैं और गुरु मति और भक्ति लहर से संबंधित साहित्य में उनका बहुमूल्य योगदान है. डॉक्टर जग्गी ने विभिन्न विषयों पर 144 पुस्तकें लिखी हैं. जिसमें सिख धर्म ग्रंथ महाकालीन साहित्य, सिख दर्शन के अलावा सिख धार्मिक अवधारणाओं और शब्दावली के विश्वकोश शामिल हैं.
पंजाब यूनिवर्सिटी को सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (सीडब्ल्यूयूआर) द्वारा राष्ट्रीय रैंकिंग में 8वां स्थान दिया गया है. यूएस न्यूज द्वारा भारत में सर्वश्रेष्ठ वैश्विक विश्वविद्यालयों में इसे 8वां स्थान दिया गया है. 2022 में टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे एशिया के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में रखा गया है. पंजाब यूनिवर्सिटी ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2022 में यूनिवर्सिटी रैंक में 25वां स्थान हासिल किया है.
पढ़ें :हरियाणा में पंजाबी समुदाय की उपेक्षा का आरोप, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा की राजनीतिक भागीदारी देने की मांग
उपराष्ट्रपति की पत्नी ने अंकुर स्कूल के हॉल का उद्घाटन किया. यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज (यूआईपीएस), पीयू ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में तीसरा स्थान हासिल किया है. अपने छात्रों को समग्र शिक्षा प्रदान करने की गवाही में, पीयू ने सत्र 2022 के लिए बैंगलोर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में तीसरी रैंक हासिल करते हुए 15 स्वर्ण, 9 रजत और 24 कांस्य पदक जीते थे. पीयू स्पोर्ट्स ने सत्र 2022 के लिए नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में 36 स्वर्ण, 31 रजत और 37 कांस्य पदक जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की है.
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जगदीप धनखड़ ने पंजाब और हरियाणा की सभी जानी मानी हस्तियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें पंजाब और हरियाणा के साथ साथ मानद उपाधियों के विशिष्ट प्राप्तकर्ता, पंजाब यूनिवर्सिटी रत्न पुरस्कार विजेता, दर्शकों में विभिन्न व्यवसायों से प्रशंसित व्यक्तित्व, पंजाब यूनिवर्सिटी सिंडीकेट और सीनेट के सदस्य, विभिन्न संकायों के डीन और छात्रों को उनके उपलब्धि को सम्मानित करने को मौका मिला है.
उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि वे पूर्व छात्रों के रूप में पंजाब विश्वविद्यालय के राजदूत हैं. क्योंकि वे समाज, राष्ट्र और मानव जाति की सेवा करते हैं. दीक्षांत समारोह के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिक्षक संघ, गैर-शिक्षक संघ और छात्र संघ के सदस्यों की मांगों पर चर्चा की. उन्होंने उनकी मांगों को समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया. इस दौरान उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने पीयू के अंकुर स्कूल के नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय हॉल का उद्घाटन किया. डॉ. सुदेश धनखड़ ने अपने संबोधन में स्कूल के प्रयासों की सराहना की, जो पूरी तरह से एसी से सुसज्जित है. इस हॉल में 300 लोगों के बैठने की क्षमता है. हॉल का उपयोग विषयगत सभाओं और संगोष्ठियों के लिए किया जाएगा.