हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति ने चौ. बीरेंद्र सिंह का इस्तीफा किया मंजूर, लोकसभा चुनाव के दौरान छोड़ा था पद - birendra singh rajyasabha

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चौ. बीरेंद्र सिंह का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपना इस्तीफा माननीय उप राष्ट्रपति को सौंपा था.

चौ. बीरेंद्र सिंह

By

Published : Nov 17, 2019, 8:45 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद चौ. बीरेंद्र सिंह का इस्तीफा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मंजूर कर लिया है. बता दें कि उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ही अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति को सौंप दिया था, जिसे अब मंजूर कर लिया गया है.

बता दें कि चौ. बीरेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव से पहले खुले तौर पर ये बात कही थी कि उनके बेटे बृजेंद्र सिंह को हिसार से टिकट मिली तो वो राज्यसभा से केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके लिए उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव भी बनाया था. बीच में ऐसी भी बातें सामने आई कि उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को कह दिया है कि वो राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन उनके बेटे को टिकट दी जाए.

इसके बाद उनकी इस चेतावनी को बीजेपी ने काफी गहनता से लिया और माना यही जाता है कि बृजेंद्र को हिसार से टिकट मिलने का सारा श्रेय उनके पिता चौ. बीरेंद्र सिंह को जाता है. उन्होंने ही पुत्र मोह के चलते इस्तीफे की पेशकश कर दी थी.

बहरहाल, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बीरेंद्र सिंह का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. बता दें कि बतौर राज्यसभा सांसद चौ. बीरेंद्र सिंह का कार्यकाल अप्रैल 2019 को खत्म हो चुका है, लेकिन उप राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा अब मंजूर किया है.

ये भी पढ़ें- जेजेपी गठबंधन से बनी स्थाई सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी: बृजेंद्र सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details