चंडीगढ़: रोजमर्रा की जरूरी चीजों में से एक दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. अमूल दूध ने दूध के दामों में 3 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. इसके साथ ही साथ वेरका ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. वहीं, वेरका ने भी दूध की कीमतों में तीन रुपये की बढ़ोतरी की है. दूध की कीमतों में बढ़ोतरी होने से लोगों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ने लगी है.
वेरका द्वारा दूध में की गई बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर चंडीगढ़, पंजाब, पंचकूला और हिमाचल प्रदेश में पड़ेगा. अब इन इलाकों के लोगों को वेरका दूध के लिए अधिक दाम चुकाने होंगे. पंजाब के वेरका मिल्क प्लांट ने दूध की कीमतों में 3 रुपए का इजाफा किया है. बढ़ी हुई कीमतें शनिवार, 4 फरवरी की सुबह से प्रभावी हो जाएंगी.
बता दें कि वेरका के स्टैंडर्ड दूध जिसकी कीमत पहले 57 रुपये प्रति लीटर थी, अब उसकी कीमत 60 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. जबकि फुल क्रीम दूध जिसकी कीमत 60 रुपये प्रति लीटर थी, उसकी कीमत 66 रुपये प्रति लीटर होगी. वहीं, टोंड दूध जो पहले 51 रुपये प्रति लीटर था, अब 54 रुपये हो गया है. गौर रहे कि इससे पहले अक्टूबर 2022 में वेरका ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी. अमूल ने भी अक्टूबर 2022 में ही दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.
बताया जा रहा है कि दूध उत्पादन में लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी ने ये फैसला लिया है. कंपनी का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले चारे की कीमते बढ़ी हैं. ऐसे में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करना अनिवार्य हो गया था.
ये भी पढ़ें:Amul Milk Price hike : अमूल ने दूध के दामों में की ₹3 की बढ़ोत्तरी, नए दाम आज से होंगे लागू