चंडीगढ़: लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन ने जरूरी पहल की है. रेलवे स्टेशन ने प्लेटफॉर्म पर खास तरह की वेंडिंग मशीन लगाई है, जो ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मास्क, सैनिटाइजर और हैंड ग्लव्स मुहैया करवाएगी. आपको बता दें कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से इस समय दो ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिनमें से एक ट्रेन दिल्ली तो दूसरी मुंबई के लिए जाती है.
मास्क और सैनिटाइजर के लिए वेंडिंग मशीन. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन ने वेंडिंग मशीन के लिए लेडर 2 राइज कंपनी के साथ करार किया है. कंपनी के सेल्स मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि 30 मशीन में एन-95 मास्क, थ्री लेयर मास्क, हैंड सैनिटाइजर और हैंड ग्लव्स रखे गए हैं. मशीन के अंदर हर आइटम का रेट और नंबर लिखा हुआ है. उस रेट और नंबर को दबाकर लोग मशीन में पैसे डालते हैं और मशीन उस आइटम को बाहर निकाल देती है.
ये भी पढ़ें-'रोहतक PGI में कोरोना वैक्सीन का 16 लोगों पर ट्रायल, नहीं दिखे दुष्प्रभाव'
सेल्स मैनेजर दीपक कुमार ने कहा कि ये मशीन यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है, क्योंकि बहुत से यात्री घर से मास्क और सैनिटाइजर लाना भूल जाते हैं और जो यात्री अपने साथ ये सामान ले भी आते हैं तो लंबी यात्राओं के दौरान उन्हें दोबारा से इस तरह के सामानों की जरूरत तो पड़ती ही है. ऐसे में लोग रेलवे स्टेशन पर ही सैनिटाइजर, मास्क और ग्लव्स खरीद सकते हैं.
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगाई गई मास्क और सैनिटाइजर के लिए वेंडिंग मशीन, देखें वीडियो गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण सैनिटाइजर और हैंड ग्लव्स अब जरूरी सामानों में शामिल हो चुके हैं. आज हर व्यक्ति इनका पूरा इस्तेमाल करता है. यात्री जब ट्रेन में यात्रा करते हैं, तो बहुत से लोग आस-पास होते हैं और उस वक्त संक्रमण फैलने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन ने ये वेंडिंग मशीन लगाई है.