हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: 7 वाहन चोर गिरफ्तार, 34 बाइक बरामद, पेट्रोल पंप लूटने की फिराक में थे आरोपी - चंडीगढ़ में बाइक चोर गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस ने 7 बाइक चोरी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की है. पुलिस ने इन चोरों से 34 बाइकें बरामद की है. इस गिरोह का किंग पुलिस का ही मुखबिर था. सभी आरोपी पुलिस की रिमांड पर है.

vehicle thieves arrested, 34 bikes recovere in chandigarh
7 वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 22, 2020, 8:12 PM IST

चंडीगढ़:पुलिस ने 7 बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पुलिस का एक मुखबिर भी शामिल है जो कि पूरे गैंग का सरगना था. यह गैंग दोपहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी की 34 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं.

वाहन चोरी करने वाले बड़े गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

पकड़े गए आरोपियों की पहचान हो चुकी है. हरदीप, कवि सिंह, बलिहार सिंह, शरणजीत सिंह, सेंटी कुमार, बलजिंदर सिंह, आजाद बिंदर सिंह के रूप में हुई है. पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 19 से 22 के बीच है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 13 बुलेट मोटरसाइकिल, 15 मोटरसाइकिल और 6 एक्टिवा बरामद हुए है. पुलिस सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर चुकी है जहां से अदालत आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

7 वाहन चोर गिरफ्तार, देखें वीडियो

पकड़े गए आरोपी पेट्रोल पंप लूटने की फिराक में थे

एसएसपी नीलांबरी जगदाले बुधवार को पुलिस स्टेशन सेक्टर 39 में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को 20 जनवरी को सूचना मिली थी कि शहर और आसपास के इलाकों में दो पहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सेक्टर 39 के जंगल एरिया में सक्रिय है. आरोपी पेट्रोल पंप को लूटने की फिराक में है. जिसके बाद इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह की सुपरविजन में टीम गठित की गई.

चोरों को पकड़ने के लिए गठित की थी टीम

सब इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह कॉन्स्टेबल हंसराज के साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोच लिया. पकडे जाने के बाद पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ट्राइसिटी के अलग-अलग इलाकों में जाकर दो पहिया वाहन चोरी किये हैं. गैंग का किंग था कवि सिंह जो कि पुलिस का मुखबिर भी था.

मुखबिर निकला गिरोह का किंग

आपको बता दें कि कवि सिंह कुछ समय पहले किसी लड़की के मामले में मोहाली पुलिस का वांटेड था. बाद में मामला रफा-दफा होने के चलते वह पुलिस का मुखबिर बन गया था. लेकिन मुखबिर गैंग के सदस्यों के साथ दो पहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने में लग गया.
ये भी जाने- सिरसा में चोरों के हौसले बुलंद, रात में चटकाया IDBI का एटीएम

जानकारी के मुताबिक एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पंजाब के गांव में जाकर भोले-भाले लोगों को 20 से 25 हजार रुपए में दो पहिया वाहन बेच देते थे और उनको विश्वास में लेकर बाकी रकम एनओसी आने के बाद देने को कहते थे. लोग इन शातिर के झांसे में बड़े आराम से आ जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details