चंडीगढ़:पुलिस ने 7 बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पुलिस का एक मुखबिर भी शामिल है जो कि पूरे गैंग का सरगना था. यह गैंग दोपहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी की 34 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं.
वाहन चोरी करने वाले बड़े गिरोह को पुलिस ने पकड़ा
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हो चुकी है. हरदीप, कवि सिंह, बलिहार सिंह, शरणजीत सिंह, सेंटी कुमार, बलजिंदर सिंह, आजाद बिंदर सिंह के रूप में हुई है. पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 19 से 22 के बीच है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 13 बुलेट मोटरसाइकिल, 15 मोटरसाइकिल और 6 एक्टिवा बरामद हुए है. पुलिस सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर चुकी है जहां से अदालत आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
पकड़े गए आरोपी पेट्रोल पंप लूटने की फिराक में थे
एसएसपी नीलांबरी जगदाले बुधवार को पुलिस स्टेशन सेक्टर 39 में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को 20 जनवरी को सूचना मिली थी कि शहर और आसपास के इलाकों में दो पहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सेक्टर 39 के जंगल एरिया में सक्रिय है. आरोपी पेट्रोल पंप को लूटने की फिराक में है. जिसके बाद इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह की सुपरविजन में टीम गठित की गई.