हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: चंडीगढ़ में CTU बसों के जरिए लोगों तक पहुंचाई जा रही सब्जियां

चंडीगढ़ के मनीमाजरा में 6 सीटीयू की बस लगाई गई हैं. इसी तरह अलग-अलग सेक्टर्स और इलाकों के लिए भी सीटीयू बस के जरिए सब्जियां लोगों तक पहुंचाई जा रही है.

vegetable supply in ctu buses chandigarh
चंडीगढ़ में CTU बसों के जरिए लोगों तक पहुंचाई जा रही सब्जियां

By

Published : Mar 27, 2020, 7:39 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कर्फ्यू के चौथे दिन है. ऐसे में लोगों तक सब्जियां पहुंचे के लिए चंडीगढ़ प्रशासन लाइसेंसी वेंडर्स के साथ मिलकर सीटीयू बस के जरिए सब्जियों की सप्लाई कर रहा है.

चंडीगढ़ के मनीमाजरा में 6 सीटीयू की बस लगाई गई हैं. इसी तरह अलग-अलग सेक्टर्स और इलाकों के लिए भी सीटीयू बस के जरिए सब्जियां लोगों तक पहुंचाई जा रही है. वहीं पुलिस की मौजूदगी में बिक रही इन सब्जियों की खरीद के दौरान ध्यान रखा जा रहा है कि लोग उचित दूरी बनाए रखें. चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से की गई इस व्यवस्था से लोगों की भी बड़ी समस्या हल हुई है.

चंडीगढ़ में CTU बसों के जरिए लोगों तक पहुंचाई जा रही सब्जियां

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ग्राहकों ने कहा कि दुकानदारों की तरफ से उन्हें फोन पर घरों में जरूरत का सामान पहुंचाए जाने का भी दावा किया जा रहा है. चंडीगढ़ प्रशासन की अपील पर अब दुकानदार ही लोगों के फोन पर लोगों के घरों तक सामान पहुंचाएंगे. लोगों ने बताया कि दवाइयों और दूसरे जरूरी सामान लेने के लिए प्रशासन की तरफ से दुकानदारों को कुछ समय दुकानें खोलने के लिए दिया जा रहा है.

ये भी पढ़िए:अंबाला में जरूरी सामान की होगी होम डिलीवरी, इन नंबर पर करें कॉल

गौरतलब है कि कर्फ्यू के दौरान जरूरत की चीजें लोगों तक नहीं पहुंच पा रही थी. ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन की ही तरफ से लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए पहल की गई. जिसके तहत प्रशासन सीटीयू की बसों में प्राइवेट वेंडर्स के साथ मिलकर सब्जियों की बिक्री करवा रहा है, ताकि लोग सब्जियों की खरीद कर सकें. लोग भी उचित दूरी के साथ अपनी बारी का इंतजार करते हुए खरीद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details