चंडीगढ़ःसेक्टर 26 की सब्जी मंडी शहर की मुख्य सब्जी मंडी है. यहां पर ना सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि पड़ोसी राज्यों के लिए भी व्यापार होता है. ऐसे में ये एक भीड़भाड़ वाली जगह है. लॉक डाउन के दौरान भी यहां पर अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन इस मंडी को अस्थाई रूप से सेक्टर 17 बस स्टैंड में शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है. ये संभव है कि आने वाले बुधवार तक ये मंडी सेक्टर 17 बस स्टैंड में शिफ्ट कर दी जाए.
मंडी शिफ्ट करने का प्लान
आईएसबीटी स्टेशन सुपरवाइजर शमशेर सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ के कई आला अधिकारी जैसे नगर निगम कमिश्नर, एसएसपी चंडीगढ़, एसडीएम आदि यहां पर पहुंचे थे और उन्होंने इस जगह का पूरी तरह से मुआयना किया. शमशेर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण हर पहलू पर चर्चा करने के बाद ये फैसला लिया गया है कि सेक्टर 26 सी मंडी को सेक्टर 17 बस स्टैंड में शिफ्ट किया जाएगा.
चंडीगढ़ सेक्टर 26 की सबसे बड़ी सब्जी मंडी होगी शिफ्ट, जानें कहां और कब शिफ्ट होगी मंडी बापूधाम के पास है सब्जी मंडी
सेक्टर 26 की मंडी बापूधाम इलाके के साथ लगती है और बापूधाम वही इलाका है, जहां से काफी ज्यादा केस आ चुके हैं. प्रशासन की ओर से उस इलाके को अफेक्टेड पॉकेट घोषित किया गया है. सेक्टर 26 की मंडी में काफी भीड़भाड़ रहती है. जिस वजह से यहां पर कोरोना फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है और इसी खतरे को देखते हुए मंडी को सेक्टर 17 बस स्टैंड में शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है.
शमशेर सिंह ने कहा कि उम्मीद है कि बुधवार तक मंडी को सेक्टर 17 में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके लिए शासन की ओर से आढ़तियों से भी बात हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंःहरियाणा में महंगी होगी शराब, प्रदेश सरकार लगाएगी कोविड सेस
कोरोना हॉटस्पॉट बापूधाम
बता दें कि चंडीगढ़ का बापूधाम बीते दिनों कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. बापूधाम इलाके से करीब 50 मामले सामने आ चुके हैं और ये सिलसिला अभी भी जारी है. उस इलाके से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. सेक्टर 26 की मंडी बापूधाम के साथ लगती है. ऐसे में प्रशासन ने ये फैसला किया है कि मंडी को यहां से शिफ्ट किया जाना बेहद जरूरी है, नहीं तो यहां पहुंचने वाले लोग भी कोरोना के शिकार हो सकते हैं.