हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Valentine day week 2023: वैलेंटाइन वीक पर सजा चंडीगढ़ बाजार, इन स्पेशल गिफ्ट्स देकर अपने लवर को करें इंप्रेस - वैलेंटाइन डे वाले दिन एक फूल की कीमत

प्यार भरे वीक यानी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत (chandigarh market decorated for valentines) हो चुकी है. इसको लेकर चंडीगढ़ बाजार सज चुका है. यहां पर तरह तरह के स्पेशल गिफ्ट्स को खरीदने के लिये लोगों की भीड़ लगी है.

valentine day week 2023
वैलेंटाइन वीक पर सजा चंडीगढ़ बाजार

By

Published : Feb 9, 2023, 4:08 PM IST

वैलेंटाइन वीक पर स्पेशल गिफ्ट

चंडीगढ़: सात फरवरी से सभी लवरस के लिये प्यार भरे सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में कपल्स के स्पेशल वीक के दिनों में चंडीगढ़ के बाजार भी सज चुके हैं. इस बार तो दुकानदारों का भी अच्छा खासा मुनाफा इस वीक में हो रहा है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो सालों से कोरोना के बाद इस साल काफी अच्छा काम चल रहा है. इस साल बाजार में गिफ्ट लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.

वहीं, दूसरी और गहनों के दुकानदार भी खुश नजर आए. क्योंकि यूनियन बजट के बाद सोना और चांदी के दोनों के ही दाम आसमान पर है. लेकिन इस सबके बावजूद लोग अपने चाहने वालों के लिए चांदी के गहने खरीद रहे हैं. प्यार का इजहार करने वाले इस स्पेशल वीक में हर दिन एक नया नाम और हर दिन अलग गिफ्ट लोग एक दूसरे को देते हैं. ऐसे में पार्टनर को खूबसूरत टेडी बियर, बढ़िया इयररिंग्स, चॉकलेट, रिंग और म्यूजिकल जैसे गिफ्ट देते हुए प्यार का इजहार किया जाता है.

वैलेंटाइन वीक पर सजा चंडीगढ़ बाजार

सबसे खास गिफ्ट में शामिल चांदी: सबसे पहले नंबर पर चांदी की ज्वेलरी है, जिसमें अंगूठी, बेरेस्टलेट, पायल, चेन, आदि जैसे चीजें दी जा सकती है. चंडीगढ़ ज्वेलर्स का कहना है कि इस बार लोग चांदी की अंगूठी ज्यादा खरीद रहे हैं. जिसकी कीमत 1000 से 10000 रुपए के करीब है. ऐसे में दिल की अकार के कई अंगूठी हमारे पास अब तक बिक चुकी है. वहीं इटैलियन स्टाइल की पायल जो काफी बिक रही हैं. वहीं, अगर सोने की बात करें तो वह 40 प्रतिशत ही सेल हो रहा है. लड़कों और लड़कियों के लिए वैलेंटाइन डे को देखते हुए डिजाइन बनाए गए है. जिसे वे रोजाना भी पहन सकते हैं.

इंटरस्टिंग गिफ्ट में शामिल लव डिडक्टर:ये म्यूजिकल कपल लाइट एक खूबसूरत गिफ्ट है, जो सदाबहार है. इसे वैलेंटाइन पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं. ये बहुत ही रोमांटिक गिफ्ट है. ये काफी ज्यादा इमोशन से भरा हुआ है. इसे आप वैलेंटाइन डे का चर्चित गिफ्ट भी कह सकते हैं. चंडीगढ़ के बाजार में इसकी कीमत 250 से 1500 रुपए तक रखी गई है. वहीं, तरह तरह के गिफ्ट कार्ड्स भी लोग काफी पंसद कर रहे हैं.

जानिए फूलों की कीमत:प्यार का इजहार हो और बात फूलों की न हो ये तो नाइंसाफी होगी. चंडीगढ़ मेंफूल बेचने वाले रमेश ने बताया कि शादीशुदा जोड़े अक्सर इन दिनों में रोजाना फूलों को खरीद कर अपने साथी को खुश करते हैं. वहीं, इस समय बाजार में एक गुलाब के फूल की कीमत 50 रुपए है. लेकिन 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे वाले दिन एक फूल की कीमत 80 रुपए तक चली जाएगी. वहीं एक फूलों के बुके की बात करें तो उसकी सात से आठ गुलाब के फूलों के साथ जिपसी फुल को लेकर इसकी कीमत 300 के पास बन जाती है. वहीं, बड़े बुके की कीमत 500 से 700 के करीब पहुंच जाएगी. वहीं, वैलेंटाइन डे पर इसकी कीमत 1000 रुपए प्रति बुके पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें:Propose Day Tips : अगर आपको प्रपोज करने में लगता है डर, तो जरूर पढ़ें यह खबर

जीवन में प्यार करने का सपना देखना और उसको पाने की कोशिश करना कोई बुरी बात नहीं है. लेकिन कई प्रेमी इजहार-ए-इश्क में काफी कमजोर साबित होते हैं. इसीलिए उनके दिल की बात दिल में दफन हो जाती है. लेकिन आप इन तरीकों से अपने इश्क का इजहार बड़ी आसानी से कर सकते हैं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details