पंचकूला:देश के सभी राज्यों में ड्राई रन किया गया इसी के चलते हैं. पंचकूला में 4 साइट्स को चिन्हित किया गया है, जिनमें कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राइ किया गया. पंचकूला में चार जगह रायपुर रानी के सीएससी , कोट के पीएचसी और पंचकूला सेक्टर 4 और 8 की सिविल डिस्पेंसरी में ड्राई रन किया गया.
पंचकूला सेक्टर 4 सिविल डिस्पेंसरी में आयोजित किए गए ड्राई रन में हरियाणा स्वस्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. राजीव अरोड़ा ने ड्राई रन के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया गया है, जिसमें कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर जायजा लिया गया है.
7 जनवरी को हरियाणा में फिर होगा ड्राई रन
राजीव अरोड़ा ने कहा की हरियाणा स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर 7 जनवरी को फिर से ड्राई रन आयोजित करेगी. जोकि सभी जिलों में आयोजित होगी. इसमें कोविड वैक्सीन की तैयारियों की अपने स्तर पर तैयारी देखी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर 7 जनवरी से पहले केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध करवाती है तो इससे पहले ड्राई रन होगा. वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दावा किया है कि हरियाणा सरकार की अपने स्तर पर तैयारी है. रोजाना 5 लाख लोगों को भी वैक्सीन हरियाणा में दी जा सकती है. इसके लिए हरियाणा अपने स्तर पर तैयार हैं.
'एक स्टेट और चार रिजनल सेंटर बनाए गए हैं'
स्टोरेज फैसिलिटी को लेकर राजीव अरोड़ा ने बताया कि कुरुक्षेत्र में स्टेट लेवल का वेयरहाउस है, इसके अलावा चार रीजनल वेयरहाउस है जो कुरूक्षेत्र, हिसार, रोहतक और गुरुग्राम में है जबकि 22 के 22 जिलों में वेयरहाउसिंग चैन की भी फैसिलिटी है, उन्होंने बताया कि रेफ्रिजरेटेड वैन भी हैं जिसमें वैक्सीन को एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रांसफर किया जा सकता है.