हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में जल्द भरे जाएंगे पीजीटी और टीजीटी के खाली पद- कंवरपाल गुर्जर - कंवर पाल गुर्जर टीचर भर्ती हरियाणा

हरियाणा के शिक्षा कंवरपाल गुर्जर ने चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जेबीटी टीचर की संख्या पूरी है. जबकि टीजीटी और पीजीटी की कुछ कम है. इस कमी को जल्द पूरा किया जाएगा.

kanwarpal gujjar education minister haryana
kanwarpal gujjar education minister haryana

By

Published : Mar 3, 2021, 8:35 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूल खुल चुके हैं. प्राइवेट और सरकारी दोनों ही स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति की बात की जाए तो, प्राइवेट स्कूलों में अधिकतर उपस्थिति बच्चों की नजर आ रही है. प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में 68% बच्चे स्कूल जा रहे हैं. वहीं सरकारी स्कूलों में कुल 63% बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़िए:करनाल में सैनिक स्कूल के 54 बच्चे एक साथ कोरोना पॉजिटिव

हालांकि दसवीं और बारहवीं कक्षा के बच्चों की बात की जाए तो इनकी परसेंटेज 72% है. जबकि छोटी कक्षाओं में 44% बच्चे ही स्कूल पहुंच रहे हैं. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में 2154 बच्चे ऐसे पाए गए जिनका टेंपरेचर ज्यादा था. ऐसे बच्चों को स्कूल नहीं आने दिया गया.

शिक्षा कंवरपाल गुर्जर ने चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की.

जल्द होगी टीजीटी और पीजीटी के शिक्षकों की नियुक्ति

इन बच्चों की जानकारी शिक्षा विभाग की तरफ से सीएमओ को दे दी गई है. ताकि उनका इलाज हो सके. हरियाणा के शिक्षा कंवरपाल गुर्जर ने चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जेबीटी टीचर की संख्या पूरी है. जबकि टीजीटी और पीजीटी की कुछ कम है. पीजीटी की भर्ती के लिए एचपीएससी को लिखकर भेज दिया है. हम टीजीटी की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि फिलहाल पीजीटी संस्कृत के 626 पद और इंग्लिश के 1035 पदों की भर्ती रद्द की गई थी, क्योंकि लंबे समय से ही भर्ती कोर्ट में लटकी थी, जिसकी वजह से काफी नुकसान बच्चों की शिक्षा का हो रहा था. मामले लटके होने के चलते सरकार ने भर्तियां विड्रोल कर लीं.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की स्कूलों को चेतावनी, बिना मेडिकल सर्टिफिकेट छात्रों को नहीं दी जाए एंट्री

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब आवेदकों को उम्र में राहत दी जा रही है. जल्द ही प्रदेश में नए शिक्षकों की नियुक्ति होगी. जिसको लेकर वैकेन्सी निकाल दी गई है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा विभाग में स्वीपर, माली और पिओन समेत 8822 पद खाली पड़े हैं. जिनको जल्द भरा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details