चंडीगढ़: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप (corona in haryana) को रोकने के लिए हरियाणा सरकार काफी सजग दिखाई दे रही है. सुरक्षा के उपायों और लोगों को कोई भी परेशानी ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam) द्वारा शनिवार को अपने अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थाओं को निरंतर बिजली आपूर्ति के सन्दर्भ में उचित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश के जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी), ऑक्सीजन निर्माण औद्योगिक इकाइयों तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में बिजली आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने के लिए बिजली निगम द्वारा पंचकूला और रोहतक जोन में जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए और बिजली आपातकालीन नम्बरों की सूची जारी की गई है.
इसके अलावा बिजली से संबंधित किसी समस्या के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1912/18001801550 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं पंचकूला के लिए 98881-23472, पानीपत में 93549-18979, अम्बाला में 93547-26365, सोनीपत में 93547-26402, कुरुक्षेत्र में 93156-09787, रोहतक में 93547-26582, यमुनानगर में 93547-26363, झज्जर में 93151-10304, कैथल में 93547-26182, करनाल में 93547-26290 इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: शनिवार को मिले 3 हजार से ज्यादा नए मरीज, एक्टिव केस 14 हजार के करीब