चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा. इसको लेकर बैठकों का दौर भी जारी है. इसी क्रम में चंडीगढ़ हरियाणा निवास में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की प्री बजट बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता विभाग के मंत्री कमल गुप्ता ने की. इस बैठक में हरियाणा के सभी मेयर, नगर परिषद, नगर पालिका, जिला परिषद के चेयरमैन और जिला म्युनिसिपल कमिश्नर बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद विभाग के मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि बैठक के दौरान जिला परिषद और म्युनिसिपल निकायों से प्री बजट पर चर्चा की गई है.
उन्होंने कहा कि निकायों को होने वाली कुल आय, केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली ग्रांट और खर्च के बारे में जानकारी ली गई. उन्होंने कहा कि बैठक में सभी ने खनन, भूमि अधिग्रहण, जमीन रजिस्ट्री आदि में हिस्सा देने का सुझाव दिया गया है. विभाग ने सभी सुझावों को नोट कर लिया है और चर्चा कर उन्हें शामिल करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का शहरी स्थानीय निकायों में सालाना 1000 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि साल 2003 से 2013 के दौरान हरियाणा में कुल 24 लाख प्रॉपर्टी थी. जिनमें से 3 लाख लोगों प्रॉपर्टी टैक्स देते थे और कुल 75 करोड़ सालाना टैक्स सरकार को मिलता था.