चंडीगढ़: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट (upsc civil services 2021 result) जारी हो गया है. परिणामों में इस बार लड़कियों का दबदबा रहा है. पहले 4 स्थानों पर लड़कियों ने ही कब्जा किया है. इस बार भी यूपीएससी की परीक्षा में चंडीगढ़ का नाम चमका है. चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा गामिनी सिंगला ने देशभर में तीसरा स्थान (chandigarh gamini singla upsc topper) हासिल किया है.
तीसरे स्थान पर रहने वाली गामिनी चंडीगढ़ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 2017-21 बैच की बीटेक की छात्रा रही हैं. बीटेक करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की और 2021 में सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में उन्होंने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया. गामिनी के पिता आलोक सिंगला हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में गामिनी सिंगला के टीचर रहे प्रोफेसर संजीव ने कहा कि गामिनी शुरू से ही काफी मेधावी छात्रा थी.