चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं. जारी की गई मेरिट लिस्ट के मुताबिक, मूल रूप से हरियाणा के पानीपत की रहने वाली अनुज नेहरा ने टॉप किया है. खास बात ये है कि टॉप थ्री में महिला वर्ग ने जगह बनाई है. दूसरे स्थान पर हरियाणा की ही संगीता राघव और तीसरे पर मथुरा की ज्योति शर्मा हैं. आयोग की वेबसाइट पर आधिकारिक रिजल्ट देखा जा सकता है.
कुल 976 पदों के लिए अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. एसडीएम, डिप्टी एसपी और अन्य पदों पर चयन की सूची जारी की गई है. गौर करने वाली बात यह है कि पहले तीन स्थानों पर महिलाओं ने अपना कब्जा जमाया है.