चंडीगढ़: देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. भले ही चौथे चरण में कुछ रियायतें मिल गई हों. लेकिन स्थिति में ज्यादा कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. लॉकडाउन की वजह से एक तरफ देश की अर्थव्यवस्था पर खतरा मंडरा रहा है. मजदूर मजबूर नजर आ रहा है, तो दूसरी तरफ लॉकडाउन के दौरान कुछ अच्छा और मनमोहक रूप भी देखने को मिला है.
चंडीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान अनोखे तरीके से शादी हुई. सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों को ध्यान में रखते हुए दूल्हा और दुल्हन ने सात फेरे लिए. मोहाली के सोहाना गुरुद्वारा में आनंद कारज की रस्म सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर पूरी की गई. बता दें कि दुल्हन राजबीर कौर चंडीगढ़ पुलिस में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं. वहीं दूल्हा हरजीत चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है.
दुल्हा हरजीत चंडीगढ़ जबकि दुल्हन राजवीर कौर मोहाली की रहने वाली हैं. राजबीर की डोली एसएचओ जसपाल सिंह एस्कॉर्ट के जरिये उनके सुसराल पहंची. शादी के बारे में दुल्हन राजबीर कौर ने एचएचओ जसपाल सिंह का तह दिल से धन्यवाद किया.
एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया कि ये शादी लॉकडउन में हुई है. शादी में शामिल होने के लिए परिवार के पांच लोगों को परमिशन मिली थी. एसएचओ जसपाल के मुताबिक उनके पास दुल्हन का फोन आया और पूछा