चंडीगढ़:कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने अपने एलान के मुताबिक अपने वस्त्रों का त्याग कर दिया है. नीरज शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति सरकार की अनदेखी के खिलाफ सिलासिलाए वस्त्रों को सीएम आवास कबीर कुटीर के सामने त्यागने का एलान किया था. हालांकि नीरज शर्मा सीएम आवास की ओर एमएलए हॉस्टल से निकले थे, लेकिन एमएलए हॉस्टल के बाहर ही पार्क में पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद उन्होंने पार्क में लगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने अपने वस्त्र उतार कर, अपने क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करता हुआ चोला धारण कर लिया.
सिलेसिलाए वस्त्र का किया त्याग: हरियाणा की फरीदाबाद से एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा फिर से एक बार सरकार के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं. इस बार उन्होंने अपने वस्त्र उतरकर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को बताता हुआ चोला धारण कर लिया है. उनके चोले पर जय श्री राम का नारा भी लिखा हुआ था. अपने क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ उन्होंने भाजपा के जय श्री राम के नारे पर भी यह चोला पहनकर कटाक्ष किया है.
सरकार पर आरोप: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि बीते शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने वादा किया था कि एक महीने के अंदर उनके विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 28 करोड़ की राशि मंजूर हो जाएगी. लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी सरकार ने उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए राशि जारी नहीं की. इसके विरोध में हमने सिलेसिलाए वस्त्र उतारकर अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को बताता चोला पहन लिया है. अपने चोले में विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की बदहाल तस्वीरों को उजागर किया है.