चंडीगढ़: हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. 5 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले इन खेलों के लिए 3 जनवरी को लॉन्चिंग कार्यक्रम (Khelo India Youth Games 2021 launching ceremony) होने वाला हैै. पंचकूला में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और हरियाणा के मुख्यंत्री मनोहर लाल खट्टर इन खेलों का औपचारिक रूप से आगाज (Khelo India Youth Games-2021 in Panchkula) करने वाले है. हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 की कार्याकारी समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया.
बैठक में (Khelo India Youth Games Executive Committee meeting) मुख्य सचिव एवं इन खेलों की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष संजीव कौशल भी उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में कोविड महामारी अलर्ट के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा. 3 जनवरी, 2022 को होने वाले इस लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन सायं 4.30 बजे पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष सभागार में होगा. इसके साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स का लाइव प्रसारण सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर एवं सभागार के बाहर भी दिखाया जायेगा.
बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लॉन्चिंग कार्यक्रम में हरियाणा के ओलंपियन व अन्य खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ताकि यूथ उनसे प्रेरणा ले सकें. बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम के दौरान खेलों के मस्कट धाकड़ व आधिकारिक जर्सी का भी अनावरण किया जायेगा. बैठक में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन ने खेलों के आयोजन की तैयारियों पर एक प्रस्तुतिकरण भी दिया.
ये भी पढ़ें-खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: केंद्र से हरियाणा को मिलेगी इतनी वित्तीय मदद
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 25 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, स्पोर्टस एक्स्पो भी आयोजित किया जाएगा.
बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव ए के सिंह, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक तथा पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह सहित कार्यकारी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.