हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया निफ्ट का उद्घाटन, सीएम खट्टर बोले- हरियाणा के छात्रों के लिए 20 फीसदी आरक्षित होगी सीट - हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन

पंचकूला के सेक्टर-23 स्थित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) (National Institute of Fashion Technology Panchkula) में 133.16 करोड़ रुपये से तैयार हुई ग्रीन बिल्डिंग का उद्घाटन आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहेंगे.

National Institute of Fashion Technology Panchkula
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज करेंगे निफ्ट का उद्घाटन, 133 करोड़ रुपये से बनकर हुई तैयार हुई है बिल्डिंग

By

Published : Jul 12, 2022, 10:21 AM IST

Updated : Jul 12, 2022, 1:29 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज पंचकूला सेक्टर-23 में प्रदेश के पहले NIFT का शुभारंभ किया. इस दौरान विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, गृह मंत्री अनिल विज और स्थानीय सांसद रत्न लाल कटारिया भी मौजूद थे. सीएम ने इस दौरान कहा कि हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए 20 फीसदी सीट आरक्षित होगी. वर्तमान सत्र में तीन स्नातक और दो स्नातकोत्तर कोर्स शामिल किए गए हैं.

सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निफ्ट का 17वां केंद्र स्थापित हुआ है. पंचकूला में बना यह राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के सभी केंद्रों में से सर्वोत्तम भवन में से एक है. इसे 133 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. विद्यार्थियों को इस इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ होगा. सीएम ने कहा कि हरियाणा के छात्रों के लिए संस्थान में बीस फीसदी सीट आरक्षित होगी. इसके लिए योग्यता के आधार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. छात्रों को फैशन डिजाइनिंग की नई-नई कला सीखने को मिलेगी. समय के अनुसार चीजों का अध्ययन करना होगा. फैशन डिजाइनिंग की मांग बहुत है. सब सभी छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट मिलेगी.

केंद्रीय मंत्री बोले- भारत की प्राचीन कला को निखारने की जरूरत- वहीं कार्यक्रम कों संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हरियाणा में आना मेरे लिए निजी खुशी की बात है. हरियाणा ने बहुत कुछ सहन किया है. हरियाणा के युवाओं ने पूरे विश्व में छाप छोड़ी है. उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन कला को निखारने की जरूरत है. पीएम मोदी ने हमें 5F का फार्मूला दिया है. टेक्सटाइल के पूरे इको-सिस्टम का निर्माण करेंगे.

प्रोजेक्ट पर आई 133 करोड़ रुपये की लागत- आरडब्ल्यूए के महासचिव सुभाष पपनेजा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का अहम योगदान रहा है. बिल्डिंग के बन जाने से यहां पर पढ़ने आने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा होगा साथ ही साथ रोजगार के भी अवसर भी पैदा होंगे. निफ्ट का निर्माण साढे़ तीन साल पहले शुरू हुआ था. पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 133.16 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसमें सिविल, बिजली, पब्लिक हेल्थ, रोड, हॉर्टिकल्चर विंग पर करीब 94.72 और इंफ्रास्ट्रक्चर और मशीनरी पर 38.42 करोड़ रुपये खर्च किया गया है.

गर्ल्स हॉस्टल से लेकर अकादमिक ब्लॉक भी तैयार- थ्री स्टार इस बिल्डिंग गर्मियों के दिनों में ठंडी और सर्दियों के मौसम में गर्म रहेगी. इस वजह से बिल्डिंग में हीटर और एसी चलाने की आवश्यक्ता नहीं होगी. निफ्ट में एक गर्ल्स हॉस्टल भी तैयार किया गया है. ये गर्ल्स हॉस्टल 2.92 एकड़ एरिया में बनाया गया है. इसमें कुल 52 कमरे मौजूद हैं जिसमें सौ से ज्यादा लड़कियों के रहने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यहां साढे सात एकड़ में अकादमिक ब्लॉक भी तैयार किया गया है. इसके अलावा यहा हास्टल ब्लॉक भी मौजूद हैं जो कि 35,200 स्क्वायर फीट में है. संस्थान के कैंपस में चमेली, मोगरा, बेला, रजनीगंधा, गुलमोहर, अमलतास, अशोक, पाम ट्री, जकरांदा, चांदनी, बबूल के अलावा रेजिडेंसियल एरिया के पास फलदार वृक्ष लगाए गए हैं.

Last Updated : Jul 12, 2022, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details