चंडीगढ़:जल्द ही हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान सकता है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्ति को लेकर पहले कई स्तर की बैठकें हो चुकी हैं. अंतिम फैसले को लेकर हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की थी. ऐसा माना जा रहा है कि अध्यक्ष का नाम तय है केवल औपचारिक ऐलान बाकी है.
प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में बेदी-गुर्जर!
फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का नाम लगभग तय माना जा रहा है. किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होता तो इसका ऐलान एक दिन बाद कर दिया जाएगा. वहीं बीजेपी की तरफ से अगर अंतिम समय मे कोई बदलाव होता है तो इसमें कृष्ण बेदी का नाम लिस्ट में ऊपर माना जा रहा है.
हरियाणा बीजेपी के नए अध्यक्ष बनेंगे कृष्ण पाल गुर्जर, देखिए वीडियो संदीप जोशी भी हैं दौड़ में
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के इस्तीफे को लेकर पेंच फंसा तो अंतिम क्षणों में फैसला बदला भी जा सकता है. हालांकि कृष्ण पाल गुज्जर कह चुके है कि जो जिम्मेवारी मिलेगी उसके लिए तैयार है. वहीं बदलाव की स्तिथि में बीजेपी हरियाणा के संगठन मंत्री संदीप जोशी के नाम पर भी चर्चा की गई थी. वहीं अध्यक्ष पद के ऐलान में हो रही देरी पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी में कई साथी पहले अध्यक्ष बने है और उससे ऊंचे भी रहे है. अध्यक्ष कौन हो इसके चयन में समय लगता है जल्द घोषणा हो जाएगी.
गुर्जर प्रदेशाध्यक्ष बनें तो छोड़ देंगे मंत्री पद?
फरीदाबाद से बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को भारतीय जनता पार्टी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. कृष्ण पाल गुर्जर हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष पहले भी रह चुके है और संगठन पर अच्छी पकड़ रखते है. कृष्ण पाल गुर्जर को अध्यक्ष बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि अध्यक्ष बनने के बाद वो अपने पद से इस्तीफा देंगे या नहीं इस पर भी अंतिम फैसला होना बाकी है.
बरोदा उपचुनाव का पड़ेगा फर्क?
वहीं बरोदा उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि बरोदा विधानसभा सीट जाट बहुल क्षेत्र है. ऐसा माना जा रहा है. बीजेपी की तरफ से नॉन जाट को अध्यक्ष बनाए जाने पर एक जाट नेता को केंद्र में जगह दी जा सकती है. बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है इससे पहले या बाद में एलान हो सकता है.
क्या जाट नेता के बदले बनेगा नॉन जाट प्रदेशाध्यक्ष?
गौरतलब है कि कृष्ण पाल गुर्जर हरियाणा में बीजेपी वे विधायक रह चुके है. इससे पहले भी फरीदाबाद से जीतकर संसद पहुंच चुके हैं. इस बार मंत्री भी बनाए गए हैं. संगठन में सक्रिय रहने के साथ अच्छी पकड़ रखते हैं. सुभाष बराला मौजूदा अध्यक्ष हैं, ऐसे में जाट नेता को हटाकर गुर्जर को अध्यक्ष बनाये जाने की सूरत में हिसार से सांसद बृजेन्द्र सिंह को केंद्र में जगह दी जा सकती है. बरोदा चुनाव को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-'टिड्डी दल से निपटने को लेकर अंबाला जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार'