हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी - केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव

फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ट्वीट कर उन्होंने ये जानकारी दी.

union minister krishan pal gurjar
union minister krishan pal gurjar

By

Published : Aug 27, 2020, 1:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मंत्रियों पर कोरोना कहर बनकर टूटा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत 8 विधायक पहले ही कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके अलावा कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी और करनाल से सांसद संजय भाटिया भी कोरोना पॉजिटिव हैं. इनके बाद अब फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ये जानकारी ट्वीटर के जरिए दी. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा कि 'स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा. जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वो कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.'

बता दें कि हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को लगातार छठे दिन नए मरीजों की संख्या हजार के पार रही. बुधवार को प्रदेश में एक दिन के रिकॉर्ड 1397 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बता दें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- अनलॉक के बाद भी पटरी पर नहीं लौट रहा आइसक्रीम व्यवसाय, हर महीने हो रहा लाखों का नुकसान

वहीं अब तक प्रदेश में 58,005 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1397 मरीज बुधवार को मिले. बुधवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा पंचकूला में 172, हिसार में 139, गुरुग्राम में 126, फरीदाबाद में 111, करनाल में 99, पानीपत में 92, सोनीपत में 91 और कैथल में 78 मरीज मिले हैं. प्रदेश में इस समय 9,758 एक्टिव मरीज हैं

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details