हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव, सीएम मनोहर लाल ने की थी दो दिन पहले मुलाकात - मनोहर लाल संपर्क गजेंद्र सिंह

18 अगस्त को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने उन दफ्तर जाकर मुलाकात की थी. दरअसल ये बैठक हरियाणा और पंजाब के बीच दशकों पुराने मुद्दे 'एसवाईएल' पर थी. जिसके के लिए सीएम मनोहर लाल खुद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले थे.

Union Minister Gajender Singh Found Corona Positive, Chief Minister Manohar Lal Was In Contact
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 20, 2020, 4:41 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना संक्रमण मंत्रालयों तक पहुंच चुका है. गुरुवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना संक्रमित मिले थे.

अपनी रिपोर्ट के बारे में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें.'

18 अगस्त को सीएम मनोहर लाल खुद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले थे.

सीएम मनोहर लाल ने बिना मास्क पहने की थी मुलाकात

18 अगस्त को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने उन दफ्तर जाकर मुलाकात की थी. दरअसल ये बैठक हरियाणा और पंजाब के बीच दशकों पुराने मुद्दे 'एसवाईएल' पर थी. जिसके के लिए सीएम मनोहर लाल खुद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले थे. इस बैठक में जल राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भी मौजूद थे. इस बैठक की जो तस्वीरें बाहर आई हैं उनमें दिख रहा है कि केंद्रीय मंत्री और सीएम खट्टर साथ-साथ बैठे हैं और उन्होंने मास्क भी नहीं पहना है. वहीं पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

ये हरियाणवी नेता भी हो चुके हो संक्रमित

आपको बता दें कि जून महीने में हरियाणा बीजेपी के सांसद बृजेंद्र सिंह भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जून में ही थानेसर विधायक सुभाष सुधा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं इसी महीने पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल ढांडा भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

कोरोना की चपेट में कई केंद्रीय दिग्गज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटव पाए जा चुके हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी बीते दिनों ही कोरोना संक्रमिल पाए गए थे.

ये भी पढ़ें-अनलॉक के बाद खौफ के बीच शुरू हुए उद्योग धंधे, जानिए कितनी सुधरी हालत

ABOUT THE AUTHOR

...view details