हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अमित शाह का चंडीगढ़ दौरा, देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का करेंगे उद्घाटन

Amit Shah's visit to Chandigarh: देश के गृह मंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ आ रहे हैं. उनके चंडीगढ़ दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरो पर है. अमित शाह 375 करोड़ के 12 प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. देश का पहला सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे.

Amit Shah's visit to Chandigarh
22 दिसंबर को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आएंगे चंडीगढ़

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 8:30 AM IST

चंडीगढ़:22 दिसंबर यानी आज केन्द्रीय मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में 12 प्रोजेक्ट में से कुछ का उद्घाटन और कुछ का शिलान्यास करेंगे. इन प्रोजेक्ट की लागत 375 करोड़ है. इसके अलावा अमित शाह 744 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे.

केन्द्रीय मंत्री का कार्यक्रम: केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ आ रहे हैं. वे केवल तीन घंटे ही चंडीगढ़ में रहेंगे. लेकिन इसी दौरान वे शहर मेंं 375 करोड़ की 12 प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उनके दौरे को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है. चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को रिहर्सल करवाया जा रहा है. केन्द्रीय मंत्री अमित शाह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से बनी 140 कमरों के हिमायल बॉयज हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा चंडीगढ़ नगर निगम के 89 करोड़ की लागत से तैयार न्यू STP प्लांट और रायपुर कला में 50 करोड़ की लागत से तैयार STP प्लांट, रायपुर खुर्द में 40 करोड़ की लागत से बने STP प्लांट, सेक्टर 26 CCET में 18 करोड़ की लागत से प्रशासनिक ब्लॉक, धनास में 45 करोड़ की लागत से 192 टाइप-2 सरकारी मकान और सेक्टर 56 स्थित पलसौरा में करीब 7 करोड़ की लागत से गवर्नमेंट मिडिल स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।

सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का उद्घाटन: केन्द्रीय मंत्री अमित शाह 88 करोड़ की लागत से तैयार देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे. इसके जरिए साइबर क्राइम पर नजर रखी जाएगी. पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख जैसे राज्यों से जुड़े साइबर अपराध की गुत्थी को सुलझाया जाएगा. यह सेंटर अत्याधुनिक यंत्रों से लैस है. फेशियल रिकॉग्निशन, डेटा विश्लेषण, फॉरेंसिक जांच और सबूतों को इकट्टा करने के लिए आईटी एक्सपर्ट तैनात रहेंगे. साइबर सेंटर की कमान डीआरडीओ यानि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के हाथ में रहेगी. डीआरडीओ की टीम द्वारा साइबर ठगी से जुड़ी हर तरह की जानकारी को यहां एकत्रित कर के विश्लेषण किया जाएगा. साइबर सेंटर सेक्टर-18 स्थित वायुसेना हेरिटेज सेंटर में ही स्थापित किया गया है.

744 पुलिसकर्मियों को देंगे नियुक्ति पत्र: केन्द्रीय मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ पुलिस को ज्वाइन करने वाले 744 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे. इनमें से 700 कॉन्स्टेबल है और 44 एएसआई हैं. चंडीगढ़ पुलिस को 25 टाटा सफारी भी देंगे जो एडवांस फीचर के साथ लैस है. इनका इस्तेमाल कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अपने परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में नूंह पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, कहा परिवर्तन होकर रहेगा , चुनाव में बीजेपी की होगी हार

ये भी पढ़ें: रोहतक में खुलकर दिखी हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी, कुमारी शैलजा ने इशारों-इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर किया करारा वार, कहा- सीएम फेस नहीं हुड्डा

Last Updated : Dec 22, 2023, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details