चंडीगढ़: शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो पहले कुरुक्षेत्र में गीता जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद चंडीगढ़ जाएंगे. चंडीगढ़ में अमित शाह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को उनकी हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के साथ बैठक होगी. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में अमित शाह हरियाणा में अपराध की स्थिति पर सीएम और गृह मंत्री के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के गृह विभाग की बैठक करेंगे. अभी उनका यही कार्यक्रम प्रस्तावित है. हालांकि वो पार्टी के अन्य नेताओं के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट पर हो सकता है मंथन? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में अपराध की स्थिति को लेकर गृह विभाग के साथ मंथन कर सकते हैं.
दरअसल हाल ही में आई एनसीआरबी की रिपोर्ट जारी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में हरियाणा में करीब ढाई लाख आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं, जोकि 2021 के मुकाबले 17 फीसद से अधिक हैं. इतना ही नहीं हरियाणा में बच्चों के साथ अपराध में भी एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक वृद्धि हुई है. यानी हरियाणा की कानून व्यवस्था की स्थिति इस समय चिंताजनक बनी हुई है. जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री गृह विभाग के साथ बैठकर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं.
विकसित भारत यात्रा पर भी हो सकता है मंथन? अभी सिर्फ इस बात की पुष्टि हुई है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के गृह विभाग और मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे. चर्चा ये भी है कि अमित शाह विकसित भारत यात्रा को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. अगले साल लोकसभा चुनाव होना है. हरियाणा की मौजूदा पार्टी की क्या स्थिति है. इस पर भी केंद्रीय गृह मंत्री मुख्यमंत्री और पार्टी अन्य नेताओं के साथ चर्चा कर सकते हैं. हरियाणा में चल रही विकसित भारत यात्रा का क्या फीडबैक आ रहा है, केंद्रीय गृह मंत्री वो भी मुख्यमंत्री से ले सकते हैं.