हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय वित्त मंत्री ने की NICDIT की मॉनिटरिंग अथॉरिटी की दूसरी बैठक की अध्यक्षता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - एनआईसीडीआईटी की मॉनिटरिंग अथॉरिटी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर और कार्यान्वयन ट्रस्ट की शीर्ष मॉनिटरिंग अथॉरिटी की दूसरी बैठक में हिस्सा लिया. (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman NICDIT Meeting )

meeting of apex monitoring authority of NICDIT
केंद्रीय वित्त मंत्री ने की एनआईसीडीआईटी की मॉनिटरिंग अथॉरिटी की दूसरी बैठक

By

Published : May 30, 2023, 6:34 PM IST

चंडीगढ़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर और कार्यान्वयन ट्रस्ट की शीर्ष मॉनिटरिंग अथॉरिटी की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया.

बैठक में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उद्योग मंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

NICDIT की मॉनिटरिंग अथॉरिटी की दूसरी बैठक में वीडियो

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की दो बड़ी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि नांगल चौधरी में 886 एकड़ भूमि पर इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब बनाया जाना है. इस परियोजना से संबंधित सड़क, पानी और बिजली से संबंधित कार्य शुरू हो गया है और जून माह तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके अलावा, इंटर्नल रेल यार्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी जल्द ही ईपीसी टेंडर जारी कर दिया जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के साथ-साथ एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर परियोजना के तहत हिसार में 1605 एकड़ भूमि पर आईएमसी विकसित किया जाना है. इसके लिए सीएलयू के लिए स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है.

पर्यावरण क्लीयरेंस की प्रक्रियाओं को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं हरियाणा राज्य के लिए बेहद महत्वाकांक्षी हैं और इन पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है. इन परियोजनाओं के पूरा होने से उद्योगों को काफी फायदा मिलेगा. इतना ही नहीं, यह परियोजनाएं विनिर्माण और औद्योगिक गतिविधियों में निवेश बढ़ाने में भी सक्षम होंगी.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कलानौर, यमुनानगर में इनलैंड कंटेनर डिपो के लिए राज्य सरकार जल्द ही डीपीआर केंद्र को भेजेगी ताकि इस परियोजना पर भी काम शुरू हो सके. सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम से प्रदेश में औद्योगीकरण और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में मदद मिलेगी, जिससे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की आर्थिक प्रगति होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 11 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाये जा रहे हैं. हरियाणा सरकार भी पीएम नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य की परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:FM Nirmala Sitharaman ने उभरते बाजारों की जलवायु सुरक्षा और विकास के बीच की दुविधा पर दिया जोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details