हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन, CMIE ने जारी की मार्च 2023 की रिपोर्ट - हरियाणा में बेरोजगारी दर

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (Centre for Monitoring Indian Economy, CMIE) ने मार्च 2023 की बेरोजगारी दर की रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में 26.8% और सबसे कम उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में 0.8 फीसदी दर्ज की गई है.

unemployment rate highest in Haryana
बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन

By

Published : Apr 2, 2023, 11:50 AM IST

चंडीगढ़: सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनमी यानी सीएमआईई ने शनिवार को जारी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि हरियाणा में देश की सबसे अधिक बेरोजगारी दर है. सीएमआईई की ओर जारी मार्च 2023 की रिपोर्ट में हरियाणा में बेरोजगारी दर 26.8 फीसदी दर्ज की गई है. इसके बाद बेरोजगारी दर में दूसरे पायदान पर राजस्थान है. रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2023 में राजस्थान में बेरोजगारी दर 26.4 फीसदी दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे कम बेरोजगारी दर उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में 0.8-0.8 फीसदी दर्ज की गई है. सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर मार्च 2023 में तीन महीने के उच्चतम स्तर 7.8 फीसदी पर पहुंच गई है.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में कहा था कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार कम हो रही है. बेरोजगारी से संबंधित प्रश्न का जवाब देते हुए सीएम ने कहा था कि समय-समय पर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के द्वारा पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (पीएलएफएस) करवाया जाता है. पीएलएफएस की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में 2017-18 में बेरोजगारी दर 8.6 फीसदी, 2018-19 में 9.2 फीसदी, 2019-20 में 6.5 फीसदी और 2020-21 में 6.3 फीसदी थी.

सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा और राजस्थान के बाद जम्मू कश्मीर बेरोजगारी दर में तीसरे नंबर पर है. जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी दर 23.1 फीसदी, सिक्किम में 20.7 फीसदी, बिहार में 17.6 फीसदी और झारखंड में 17.5 फीसदी है. गोवा में 15.9 फीसदी, हिमाचल में 11.07 फीसदी, दिल्ली में 9.7 फीसदी, आंध्र प्रदेश में 7.5 फीसदी, पंजाब में 6.9 फीसदी, केरल में 6.7 फीसदी, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 5.5 फीसदी, तेलंगाना में 5.2 फीसदी, प. बंगाल में 4.8 फीसदी, मध्य प्रदेश में 3.7 फीसदी, तमिलनाडु में 3.4 फीसदी, मेघालय और ओडिशा में 2.6 फीसदी, कर्नाटक में 2.3 फीसदी, गुजरात में 1.8 फीसदी, पुडुचेरी में 1.5 फीसदी बेरोजगारी दर है. वहीं, सबसे कम बेरोजगारी दर उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में 0.8-0.8 फीसदी है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में लगातार कम हो रही है बेरोजगारी, 8 साल में एक लाख से अधिक नौकरियां दी: सीएम मनोहर लाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details