चंडीगढ़: सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनमी यानी सीएमआईई ने शनिवार को जारी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि हरियाणा में देश की सबसे अधिक बेरोजगारी दर है. सीएमआईई की ओर जारी मार्च 2023 की रिपोर्ट में हरियाणा में बेरोजगारी दर 26.8 फीसदी दर्ज की गई है. इसके बाद बेरोजगारी दर में दूसरे पायदान पर राजस्थान है. रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2023 में राजस्थान में बेरोजगारी दर 26.4 फीसदी दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे कम बेरोजगारी दर उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में 0.8-0.8 फीसदी दर्ज की गई है. सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर मार्च 2023 में तीन महीने के उच्चतम स्तर 7.8 फीसदी पर पहुंच गई है.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में कहा था कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार कम हो रही है. बेरोजगारी से संबंधित प्रश्न का जवाब देते हुए सीएम ने कहा था कि समय-समय पर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के द्वारा पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (पीएलएफएस) करवाया जाता है. पीएलएफएस की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में 2017-18 में बेरोजगारी दर 8.6 फीसदी, 2018-19 में 9.2 फीसदी, 2019-20 में 6.5 फीसदी और 2020-21 में 6.3 फीसदी थी.