चंडीगढ़: पालिका, नगर एवं अभियोजन विभाग और एचएसआईआईडीसी के नक्शा मंजूरी के लिए जहां 554 विशेषज्ञ, आर्किटेक्ट जुड़ चुके हैं, वहीं अब तक 1824 नक्शों को मंजूरी भी प्रदान की जा चुकी है.
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि प्रदेश के शहरी इलाकों में हरियाणा बिल्डिंग कोड के अनुरूप भवनों के निर्माण सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए हरियाणा आनलाइन बिल्डिंग प्लान अपरुवल सिस्टम तैयार किया गया था.
ये सिस्टम आमजन को बिचौलिया तंत्र से राहत दिलाने और समय की बर्बादी की बजाय पाबंद समय में आवेदक को उसके नक्शे की मंजूरी प्रदान करे, इसके लिए इसे प्रभावी बनाने की प्रक्रिया नवंबर से ही शुरू की गई थी . पहले चरण में तय दिशा-निर्देशा के अनुसार आवेदन होना सुनिश्चित हो, इसके लिए पालिकाओं के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ आर्किटेक्ट, विशेषज्ञों को विभागों के साथ संबद्ध करने की प्रक्रिया एवं प्रशिक्षण प्रारंभ किए गए .